Oscars 2022: बेस्ट फिल्म रही `कोडा`, विल स्मिथ को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
94th Academy Awards: सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 का ऐलान (Oscars Awards 2022 ) हो गया हैं. 94वें अकादमी पुरस्कारों का आयोजन डॉल्बी थिएटर में हुआ. जहां Dune फिल्म का जलवा देखने को मिला.
लॉस एंजेलिस: सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़े पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 की घोषणाएं (Oscars 2022 Winners Full List) हो गई हैं. 94वें अकादमी पुरस्कारों का आयोजन इस साल 2022 में आज सुबह लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुआ.
ऑस्कर विजेता
‘कोडा’ ने 2022 ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है. विल स्मिथ को फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला. वहीं जेन कैंपियन को फिल्म ‘द पावर ऑफ द डॉग’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर जीता है. जेसिका चेस्टन ने 2022 ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता.
वहीं मुराकामी की लघु कथा पर आधारित निर्देशक यूसुके हमागुची की जापानी भाषा की फिल्म ‘ड्राइव माय कार’ को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसी तरह विल स्मिथ को फिल्म ‘किंग रिचर्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला. तो फिल्म 'Encanto' ने बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी का अवार्ड जीता.
Dune ने दिखाया दम
जहां विभिन्न फिल्म समारोहों में सुर्खियां बंटोरने के बाद Dune ने बड़ी जीत हासिल की है. मशहूर डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूवे (Denis Villeneuve) द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ऑस्कर समारोह के दौरान 6 कैटेगरी में बाजी मारते हुए अपना परचम लहराया. Dune ने 'बेस्ट फिल्म एडिटिंग', 'बेस्ट स्कोर', 'बेस्ट साउंड'. 'बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन', बेस्ट विजुअल इफेक्ट और 'बेस्ट सिनेमेट्रोग्राफी' कैटेगरी का अवार्ड भी अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें- Oscar Awards 2022: बेस्ट एक्टर Will Smith की बीवी पर किया जोक, पड़ गया थप्पड़; देखें Video
10 कैटेगिरी में मिला था नॉमिनेशन
'Dune' को ऑस्कर 2022 के लिए 10 कैटिगिरी में नॉमिनेशन मिले थे. ऐसे में इस साइंस फिक्शन (Sci-fi) फिल्म ने 6 इनाम जीतकर अपना लोहा मनवाया. Dune में टिमोथी चालमत और जेसिका फर्ग्यूसन मुख्य भूमिका में हैं.