डिज्नी अवतार में दिखे जस्टिन और हैली, बेट संग मनाया पहला Halloween; लुक से जीता फैंस का दिल; क्या आपने देखीं PHOTOS
Justin-Hailey Celebrate Halloween: हाल ही में इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन और हैली बीबर ने हैलोवीन 2024 का जश्न मनाया. खास बात ये है कि ये हैलोवीन उनके बेटे बेटे जैक का पहला फेस्टिवल है. दोनों स्टार्स ने अपने डिज्नी लुक से फैंस को दिल जीत लिया. उनके पोस्ट पर कमेंट्स कर खूब तारीफ कर रहे हैं.
Justin-Hailey Celebrate Halloween 2024: 'बेबी', 'व्हॉय डू यू मीन', 'सॉरी', 'लव योरसेल्फ', 'पीचिस', 'वेयर आर यू नाउ' और 'नो ब्रेनर' जैसे शानदार गानों के लिए पहचान बनाने वाले कैनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हैली बीबर हाल ही में बेटे जैके बीबर के माता-पिता बने हैं. इस बीच दोनों स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद इंटरेस्टिंग और शानदार तस्वीरें शेयर की है, जिनमें दोनों अपने बेटे जैक के साथ पहला हैलोविन सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. उनकी इन तमाम तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है.
उन्होंने 1 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी हैली और बेटे के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में तीनों डिज्नी के फेमस शो 'किम पॉसिबल' के किरदारों के तौर पर नजर आए. फोटो में जस्टिन, रॉन के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं, हैली भी किम पॉसिबल का लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं, उनका बेटा जैक, रॉन के पेट मोल चूहे रुफस के के गेटअप में नजर आ रहा है. पहली फोटो में जस्टिन पिंक कलरे के कपड़े पहने अपने बेटे को गोद में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं और हैली लाल विग के साथ में खड़ी नजर आ रही हैं.
जस्टिन और हैली का डिज्नी अवतार
फैंस को उनकी तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं. साथ ही उनकी तस्वीरों पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स भी देखे जा सकते हैं जहां फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ये दूसरा मौका है जब जस्टिन बीबर ने अपने बेटे की झलक अपने फैंस के साथ शेयर की है. इससे पहले दोनों ने अक्टूबर के आखिर में हैली ने अगस्त में जैक ब्लूज के जन्म की खबर के बाद अपने इंस्टाग्राम पर उनकी पहली फोटो शेयर की थी. इस प्यारी सी फोटो में RHODE की संस्थापक का छोटा बेटा एक बेबी कैरियर में बैठा है. इन फोटोजे के साथ हैली ने लिखा था, 'हैप्पी हैलोवीन! बाहर जाओ और वोट करो'.
Viral Video: सेलेना बोलिए जय श्री राम...युवक ने की गुजारिश तो अमेरिकी सिंगर ने दिया ये रिएक्शन
पिछले महीने फैंस को दी थी गुड न्यूज
पिछले महीने जस्टिन ने एक प्यारी सी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया था कि उनकी पत्नी ने बेबी जैक को जन्म दिया है. इस पोस्ट में बेटे के छोटे पैर की एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर थी, जिसमें हैली अपने मैनीक्योर किए हुए हाथ से बच्चे का पैर पकड़े हुए थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, 'वेलकम होम जैक ब्लूज बीबर'. हैली ने भी इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और टेडी बियर और नीले दिल वाले इमोजी के साथ बच्चे का नाम लिखा. बेटे का नाम ‘जेबी’ रखकर कपले ने जस्टिन के परिवार की परंपरा को सम्मान दिया.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.