Liam Payne Funeral: 16 अक्टूबर, 2024 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने की वजह से 'वन डायरेक्शन' स्टार और सिंगर लियाम पेन की मौत हो गई थी. हाल ही में उनका अंतिम संस्कार किया गया. जिसके कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर उनकी गर्लफ्रेंड की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वो रोती बिलखती नजर आ रही हैं.
Trending Photos
Liam Payne Girlfriend Kate Cassidy: जाने-माने सिंगर लियाम पेन ने 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका निधन 16 अक्टूबर, 2024 को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट्स में पाया गया कि उनके शरीर में शराब, कोकीन और एक प्रिस्क्रिप्शन एंटीडिप्रेसेंट था. पुलिस अब लियाम की मौत के मामले में ड्रग्स से जुड़े पहलू की जांच कर रही है और अब तक तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. हाल ही में सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया.
उनके फ्यूनरल में परिवार वालों के साथ-साथ कुथ करीबी दोस्त भी शामिल हुए, जिनमें से एक उनकी गर्लफ्रेंड केट कैसिडी का नाम भी शामिल है. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है, जिनको देखने के बाद किसी की भी आंखें नम हो जाए. वायरल तस्वीरों में केट को लंदन के एक कैफे के बाहर स्पॉट किया गया. इन तस्वीरें में केट काफी परेशान और रोती हुई नजर आ रही हैं. केट ने सफेद फर का ओवरकोट पहना हुआ है और वे अपने फोन को देखकर इमोशनल होती नजर आ रही हैं.
Liam Payne's GF Kate Cassidy Seen Crying into London Cafe.
Kate seen first time after Liam's last rites into London's Cafe to grab a coffee.
Emotionally distressed Kate captured by paparazzi with teary eyes, Which is because of irreparable loss of her love Liam Payne.
Kate… pic.twitter.com/r5D5AGBHkC
— Pop Panda (@PopPanda007) November 29, 2024
पब्लिक में रोती नजर आईं लियाम पेन की गर्लफ्रेंड
ये घटना उस रिपोर्ट के कुछ दिन बाद सामने आई, जिसमें न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया था कि केट, लियाम के हाल ही में सामने आए CCTV फुटेज को देखकर बेहद दुखी हो गईं थीं. उनके एक करीबी दोस्त ने पब्लिकेशन को बताया, 'जब भी लगता है कि समय के साथ केट का दुख थोड़ा कम हो जाएगा, लेकिन वो बढ़ जाता है. वे बच सकते थे, उन्हें मदद मिल सकती थी. ये बहुत ही दर्दनाक और गुस्से वाली स्थिति है'. सबसे ज्यादा दुखी करने वाली बात ये है कि मौत से पहले लियाम पेन और केट कैसिडी शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे.
लंदन के पास हुआ सिंगर का अंतिम संस्कार
बता दें, दोनों एक दूसरे को पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. लियाम पेन का अंतिम संस्कार हाल ही में लंदन के पास हुआ. इस दौरान कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. लियाम के 'वन डायरेक्शन' बैंड के साथी हैरी स्टाइल्स, जैन मलिक, लुईस टॉमलिनसन और नायल होरान भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए और लियाम को आखिरी श्रद्धांजलि दी. लियाम ने 'वन डायरेक्शन' के मेंबर के तौर पर पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई. ये बैंड 2010 में ब्रिटिश शो 'द एक्स फैक्टर' में बना था. हालांकि, 2016 में इस बैंड ने ब्रेक ले लिया था.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.