ट्विटर पर जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज की तकरार
पूर्व में प्रेमी रहे जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज की सोशल मीडिया पर एक दूसरे से तकरार हो रही है। गायिका ने पॉप स्टार बीबर पर कई बार धोखा देने का आरोप लगाया है।
लॉस एंजिलिस: पूर्व में प्रेमी रहे जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज की सोशल मीडिया पर एक दूसरे से तकरार हो रही है। गायिका ने पॉप स्टार बीबर पर कई बार धोखा देने का आरोप लगाया है।
बीबर ने अपने प्रशंसकों पर नाराजगी जाहिर करते हुये अपनी कथित नयी प्रेमिका सोफिया रिची पर लगातार टिप्पणी बंद करने को कहा था। उनकी इस नाराजगी के बाद 14 अगस्त को बीबर और सेलेना के बीच तकरार हो गयी थी।
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये गोमेज ने उनसे 17 वर्षीय मॉडल की तस्वीर लगाना बंद करने और अपने प्रशंसकों को दोष देने से बचने को कहा था।
सेलेना ने हटाए गये पोस्ट में लिखा था, ‘अगर आप इस नापसंदगी को झेल नहीं सकते तो आपको अपनी प्रेमिका की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए। यह केवल आप दो लोगों के बीच विशेष होना चाहिए। इसे आप अपने प्रंशसकों के लिए पेश ना करें। वे आपको प्यार करते हैं।’