Michael Jackson biopic: माइकल जैक्सन की बायोपिक का फर्स्ट-लुक पोस्टर सामने आ गया है. इस पोस्टर में सिंगर के फेमस आउटफिट्स में से एक का रीक्रिएशन दिखाया गया है. माइकल जैक्सन के भतीजे जाफर जैक्सन (Jaafar Jackson) 'माइकल' नाम की बायोपिक में 'किंग ऑफ पॉप' की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म के पहले पोस्टर में फेमस सफेद कोट से लेकर हेयरस्टाइल और तौर-तरीकों तक जाफर जैक्सन हूबहू माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की कॉपी लग रहे हैं. 'किंग ऑफ पॉप' यानी माइकल जैक्सन के आधिकारिक एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर पहले पोस्टर को शेयर किया गया है. माइकल जैक्सन के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. 


बायोपिक का पहला पोस्टर जारी
पहले पोस्टर में 27 साल के जाफर ने माइकल की 1990 के दशक की शैली के समान पोशाक पहनी हुई है. उन्होंने एक सफेद वी नेक की टीशर्ट के ऊपर एक सफेद बटन-अप शर्ट पहनी हुई है. इसके साथ काली पैंट पहनी है. उन्होंने मंच पर गाते समय बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है.



इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.



फिल्म के प्रोड्यूसर ने की जाफर की तारीफ
फिल्म के प्रोड्यसर ग्राहम किंग का कहना है, ''जाफर के साथ, हर लुक, हर नोट, हर डांस मूव माइकल है. उन्होंने माइकल को इस तरह प्रस्तुत किया जैसा कोई अन्य अभिनेता नहीं कर सका. हमने इस प्रोजेक्ट के लिए कलाकारों की एक अविश्वसनीय टीम इकट्ठी की है. बाल और मेकअप, कॉस्ट्यूम्स, सिनेमेटोग्राफी, कोरियोग्राफी, लाइटिंग सब कुछ और कुछ लोग जो माइकल को जानते थे और उनके साथ काम कर चुके थे, वे इस फिल्म के लिए फिर से एकजुट हो रहे हैं.''


फिल्म में शामिल कलाकार
फिल्म के कलाकारों में ऑस्कर नॉमिनेटिड कोलमैन डोमिंगो शामिल हैं, जो पिता जो जैक्सन की भूमिका निभा रहे हैं. निया लॉन्ग मां कैथरीन जैक्सन की भूमिका निभा रही है. जूलियानो क्रु वाल्दी युवा माइकल की भूमिका निभा रहे हैं और माइल्स टेलर वकील जॉन ब्रैंका की भूमिका निभा रहे हैं.