जेरार्ड पिक से ब्रेकअप के बाद कैसी थी शकीरा की फीलिंग? बोलीं- 'किसी ने मेरी छाती में छेद...'
Advertisement
trendingNow12293084

जेरार्ड पिक से ब्रेकअप के बाद कैसी थी शकीरा की फीलिंग? बोलीं- 'किसी ने मेरी छाती में छेद...'

Shakira on Breakup With Gerard Piqué: और जेरार्ड पिक की मुलाकात 2010 में हुई थी और वे एक दशक से अधिक समय तक साथ रहे, लेकिन शादी के बंधन में नहीं बंधे. दोनों के दो बेटे हैं, लेकिन 2022 में शकीरा और जेरार्ड ने एक संयुक्त बयान जारी कर अलग होने का ऐलान कर दिया था.

जेरार्ड पिक से ब्रेकअप पर क्या बोलीं शकीरा?

Shakira on Breakup With Gerard Piqué: ग्लोबल स्टार शकीरा इंटरनेशनल फुटबॉलर जेरार्ड पिक से अलग होने के बाद अब आगे बढ़ चुकी हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें जो दर्द सहना पड़ा, वह उसे अभी तक नहीं भूली हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में इंटरनेशनल सिंगर ने कहा कि ब्रेकअप के कारण उनकी जिदंगी में इमोशनल उथल-पुथल मच गई, जिसका उन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा था. 

रोलिंग स्टोन को दिए एक इंटरव्यू में शकीरा (Shakira) ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. ग्लोबल सिंगर शकीरा ब्रेकअप के बाद अपनी हीलिंग की जर्नी पर हैं, लेकिन ब्रेकअप के बाद 2 साल तक शकीरा और जेरार्ड पिक (Gerard Piqué) को लेकर काफी बात होती रही. 

OMG! विद्या बालन ने घटाया कई किलो वजन, चंदू चैंपियन की स्क्रीनिंग से एक्ट्रेस का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन लुक वायरल

'जैसे किसी ने मेरी छाती में छेद कर दिया हो'
ब्रेकअप पर बात करते हुए शकीरा ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे खराब वक्त बताया. ग्रैमी विनर सिंगर ने कहा, ''मैंने जो कष्ट महसूस किया, वह संभवतः मेरे पूरे जीवन में अब तक का सबसे बड़ा दुख था, और इसने मुझे कभी-कभी काम करने तक से रोक दिया.'' शकीरा ने आगे कहा, ''ऐसा लगा जैसे किसी ने मेरी छाती में छेद कर दिया हो. और यह फीलिंग लगभग फिलिजकल और रियल थी. मुझे शारीरिक रूप से ऐसा महसूस हुआ, जैसे मेरी छाती में एक छेद है और लोग मेरे अंदर से देख सकते हैं.''

'गदर 2 को गटर में ले जा रहे थे....' अमीषा पटेल ने फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा पर लगाया आरोप

जेरार्ड पिक ने दिया था शकीरा को 'धोखा' 
इससे पहले शकीरा ने 2023 में पीपल एन एस्पनॉल के साथ एक इंटरव्यू में कहा था कि जेरार्ड पिक ने उन्हें 'धोखा' दिया था, जबकि उनके पिता एक चोट से उबर रहे थे और के आईसीयू में थे. जेरार्ड पिक ने कथित तौर पर वर्तमान गर्लफ्रेंड क्लारा चिया मार्टी के लिए शकीरा को धोखा दिया. जब संगीत की बात आती है तो शकीरा ने अपने 2023 ब्रेकअप एंथम Bzrp म्यूजिक सेशंस, वॉल्यूम 53 में अपना दर्द दिखाया है. अब पीछे मुड़कर देखते हुए शकीरा कहती है कि यह 'मेरे लिए वापस आने की यात्रा थी और जिस तरह से मेरे संगीत के माध्यम से थी.'

जून 2022 में अलग हो गए थे शकीरा और जेरार्ड पिक
बता दें कि शकीरा और जेरार्ड पिक की मुलाकात 2010 में हुई थी और वे एक दशक से अधिक समय तक साथ रहे, लेकिन शादी के बंधन में नहीं बंधे. उनके दो बेटे हैं- नौ साल का मिलन और सात साल का साशा. जून 2022 में शकीरा और जेरार्ड पिक ने एक संयुक्त बयान में अलग होने का ऐलान किया था. शकीरा और जेरार्ड पिक ने बयान में कहा था, ''हमें यह कंफर्म करते हुए खेद है कि हम अलग हो रहे हैं. हम इस समय अपने बच्चों की भलाई के लिए प्राइवेसी की मांग करते हैं, जो हमारी पहली प्रॉयरिटी हैं. आपकी समझ और सम्मान के लिए अग्रिम धन्यवाद.''

Trending news