`मुझे अकेला छोड़ दो`, प्लास्टिक सर्जरी रुमर्स फैलाने वाले ट्रोल्स पर भड़कीं सेलेना गोमेज
Selena Gomez: सेलेना गोमेज ने एक बार स्वीकार किया था कि उन्होंने बोटोक्स करवाया है, लेकिन वह लगातार प्लास्टिक सर्जरी के दावों से इनकार करती रही हैं. अब उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी की अफवाह उड़ाने वाले ट्रोल्स की जमकर क्लास ली है.
Selena Gomez: एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज की अपने सफल संगीत करियर और एक्टिंग की बदौलत एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. हालांकि, ये लोकप्रियता कई तरह की नेगेटिविटी के साथ भी आती है, जिनमें से एक ट्रोलिंग है. सेलेना गोमेज को अक्सर प्लास्टिक सर्जरी कराने की अटकलें लगाते हुए ट्रोल का निशाना बनाया जाता रहा है. एसएजी अवार्ड्स 2022 में एक हंसी-मजाक के बाद ये अफवाहें फिर से शुरू हो गईं, जहां उनके 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' के को-स्टार मार्टिन शॉर्ट ने बोटॉक्स के बारे में मजाक किया, और गोमेज ने चुटकी लेते हुए इस पर सहमति दे दी.
प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों का बार-बार खंडन करने के बावजूद अटकलें कायम हैं. हाल ही में सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने इन ऑनलाइन चर्चाओं के बारे में बात करते हुए लोगों से उन्हें अकेला छोड़ देने तो कहा. सेलेना गोमेज का यह रिएक्शन कंटेट क्रिएटर मारिसा बैरियोन्यूवो के एक वीडियो के जवाब में आई, जिसमें अलग-अलग समय की सेलेना गोमेज की तस्वीरों की तुलना की गई थी. इसी वीडियो में दर्शकों से उनके मेडिकल इतिहास के कारण उनके लुक के बारे में अटकलें न लगाने का आग्रह किया गया था.
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने खोले अपने शादी के प्लान, बीच वेडिंग करना चाहती हैं एक्ट्रेस
टिकटॉकर ने मांगी सेलेना गोमेज से माफी
सेलेना गोमेस ने इस वीडियो पर अपनी निराशा जताते हुए कमेंट किया, ''ईमानदारी से कहूं तो मुझे इससे नफरत है. भड़कने के कारण मैं स्ट्राइप्स पर हूं. मेरे पास बोटोक्स है. इतना ही. मुझे अकेला छोड़ दो.'' हालांकि, बाद में टिकटॉकर ने सेलेना गोमेज से माफी मांगी, जिस पर सिंगर ने पॉजिटिव रिएक्शन दिया. इसके साथ ही सेलेना ने आश्वस्त किया कि उनके मन में कोई गलत भावना नहीं है.
संसद में 'जया अमिताभ बच्चन' के नाम से गया पुकारा, तो भड़क गईं जया बच्चन; बोलीं- 'महिला अपने पति...'
नेगेटिव बॉडी इमेज पर की सेलेना ने बात
ट्रोल्स के मुंह बंद करने के अलावा सेलेना गोमेज ने लगातार नेगेटिव बॉडी इमेज पर कमेंट को लेकर भी बात की. सेल्फ एक्सप्टेंस और पॉजिटिविटी पर बात करते हुए उन्होंने गोल्डन ग्लोब्स में उनकी उपस्थिति का मजाक बनाने वालों पर भी बात की.
एक्टिंग से म्यूजिक की तरफ गईं सेलेना गोमेज
बता दें कि 22 जुलाई 1992 को ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास में जन्मी सेलेना गोमेज ने पहली बार टेलीविजन सीरीज 'बार्नी एंड फ्रेंड्स' में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में लोकप्रियता हासिल की. बाद में उन्होंने डिज्नी चैनल सीरीज 'विजार्ड्स ऑफ वेवरली प्लेस' में अभिनय किया, जिसने उन्हें एक पॉपुलर नाम बना दिया. एक्टिंग से म्यूजिक की तरफ रुख करते हुए सेलेना गोमेज ने 'सेलेना गोमेज एंड द सीन' बैंड बनाया, जिसने कई हिट एल्बम और सिंगल दिए.