Selena Gomez New Songs: मशहूर अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज इन दिन सुर्खियों में छाई हुई हैं.सेलेना गोमेज के सुर्खियों में आने का कारण इस बार उनके गाने नहीं हैं बल्कि उनकी बीमारी है. सेलेना गोमेज ने हाल ही मे अपनी नई डॉक्यूमेंट्री 'माइ माइंड एंड मी' में अपनी इस बीमारी के बारे में खुलकर बात की है. सेलेना गोमेज वैसे तो साल 2020 में एक इंस्टाग्राम लाइव सेशन में ही अपनी इस बीमारी का खुलासा कर चुकी हैं लेकिन इस बार उन्होंने इसपर खुलकर बात की है. सेलेना ने बताया, वह बायपोलर डिसऑर्डर का शिकार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेलेना गोमेज बायपोलर डिसऑर्डर का शिकार


रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलेना गोमेज ने एक मैग्जीन के कवर पेज लॉन्च के दौरान अपने फ्यूचर को लेकर बात की थी. जिसमें सेलेना ने अपने मां बनने की इच्छा को जताया था. रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेना ने यह बताया था कि वह परिवार बढ़ाना पसंद करेंगी लेकिन यह दवाइयों के कारण खतरनाक हो सकता है. सेलेना ने साथ ही बताया एक बार वह प्रेग्नेंसी के लिए ट्राई कर रही एक दोस्त से मिलने गई थीं, वहां वह अपनी दोस्त को देखने के बाद वह अपनी कार में जाकर फूट-फूटकर रोने लग गई थीं. सेलेना गोमेज को ऐसा लग रहा था कि वह कभी मां नहीं बन पाएंगी.



बता दें सेलेना गोमेज पॉप सिंगर हैं, वह अपने गानों को लेकर दुनियाभर में मशहूर हैं. अमेरिकन सिंगर ने हाल ही में एप्पल टीवी पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की है जिसका टाइटल 'माई माइंड एंड मी' है. इस डॉक्यूमेंट्री में सेलेना गोमेज ने मेंटल हेल्थ को लेकर काफी बातचीत की है और अपने जीवन में आए उतार-चढ़ावों को भी बताया है.  


(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)