नई दिल्ली: बीटीएस (BTS) ने फिर से ये कर दिखाया है. इस कोरियाई बैंड ने अपने नए गाने से यूट्यूब (YouTube) के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. बीटीएस (BTS) के म्यूजिक वीडियो को 20 मिनट में 10 मिलियन यानी 1 करोड़ व्यूज मिले हैं. इस गाने ने अपने नाम के मुताबिक बड़ी ही तेजी से ये काम किया है. इस गाने का टाइटल ‘डायनामाइट’ है. यूट्यूब पर अपलोड करने के बाद 40 मिनट में इस गाने को मिलने वाले व्यूज 20 मिलियन पार गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘डायनामाइट’ इस पॉप बैंड ग्रुप का पहला गाना है जो पूरी तरह से इंग्लिश में ही रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा बीटीएस ने अकेले ही यूट्यूब प्रीमियर के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला है.


इससे पहले ये रिकॉर्ड ब्लैकपिंक के म्यूजिक वीडियो ‘हाउ यू लाइक दैट’ को 1.65 मिलियन दर्शक लाइव देख रहे थे. वहीं डायनामाइट के प्रीमियर को एक वक्त में 3 से 4 मिलियन लोगों ने लाइव देखा.


ये भी पढ़े- अब Bear Grylls के साथ एडवेंचर की दुनिया की सैर करेंगे Akshay Kumar


डायनामाइट म्यूजिक वीडियो का जैसा नाम है उसी स्तर की ऊर्जा के साथ ये बनाया भी गया है. आपको इस गाने में एनर्जी और फन दोनों देखने को मिलेंगे. तभी तो रिलीज होने के 15 घंटे के अंदर इस गाने को 7 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.


आप इस गाने को यहां देख सकते हैं-