Ashok Kumar's Daughter Bharti Jaffery Dies: सिनेमा जगत के महान अभिनेता अशोक कुमार (Ashok Kumar) की बेटी अभिनेत्री भारती जाफरी (Bharti Jafri) का निधन हो गया है, उनके दामाद और अभिनेता कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh) ने इसकी पुष्टि की है. जाफरी की अभिनेता-बेटी अनुराधा पटेल (Anuradha Patel) से विवाहित सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि मंगलवार को उनका निधन हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंवलजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर जाफरी के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "हमारी प्यारी भारती जाफरी, बेटी, बहन, पत्नी, मां, दादी, चाची, पड़ोसी, दोस्त और प्रेरणा आज 20 सितंबर को विदा हो गई."


 



उनकी मौत के कारण और उम्र की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है. सिंह ने अपने पोस्ट में कहा कि जाफरी का अंतिम संस्कार मुंबई के चेंबूर कैंप के चेराई श्मशान घाट में किया गया.


इन फिल्मों और टीवी सीरियल में किया था काम
भारती जाफरी ने हजार चौरासी की मां, दमन जैसी फिल्मों में अभिनय किया. वहीं 1990 के लोकप्रिय टीवी शो सांस, में भी वह नजर आईं जिसमें उन्होंने नीना गुप्ता और दामाद कंवलजीत सिंह के साथ अभिनय किया.


इस मशहूर एक्टर के भाई से हुई थी शादी
भारती जाफरी की शादी एक्टर सईद जाफरी (Saeed Jaffrey) के भाई हामिद जाफरी से हुई थी. अभिनेत्री अनुराधा पटेल उनकी बेटी हैं. रूपा वर्मा, प्रीति गांगुली, अरूप गांगुली उनके भाई-बहन हैं. उनकी बहन प्रीति गांगुली की निधन 2 दिसंबर 2012 को हुआ था.


भारती जाफरी के पिता भारतीय फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार का निधन 90 वर्ष की उम्र में 10 दिसंबर 2001 को हुआ था.


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)