Swatantrya Veer Savarkar Review in Hindi: रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर 'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे गई है. रणदीप हुड्डा की फिल्म फ्रीडम फाइटर वीर सावरकर पर बेस्ड है. इस फिल्म के डायरेक्शन से लेकर प्रोडक्शन तक, सभी रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने किया है. 'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभाया है. आइए, यहां जानते हैं रणदीप हुड्डा स्टारर 'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों का क्या कहना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रणदीप हुड्डा की मेहनत की हुई तारीफ


'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda Movie) की सोशल मीडिया पर खूब तारीफें कर रहे हैं. 'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' देखने वाले एक यूजर ने लिखा- 'रणदीप हुड्डा को वीर सावरकर का किरदार निभाने के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए...उन्होंने कोई चीज नहीं छोड़ी है.' तो दूसरे यूजर ने लिखा- 'मैंने सुपरहिट मूवी देखी है. क्या बढ़िया फिल्म है. बहुत पसंद आई.' एक अन्य ने लिखा- 'स्वतांत्र्य वीर सावरकर मूवी का प्रीमियर शो देखा, रणदीप हुड्डा ने क्या कमाल कोशिश की है....मस्ट वॉच यंगस्टर्स और क्रिटिक्स के लिए.'  





​Shahid Kapoor ने 'देवा' के सेट से शेयर की BTS फोटो, इंटेंस लुक में डायरेक्टर संग आए नजर 


स्वतांत्र्य वीर सावरकर को मिले मिक्स रिव्यू


'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' के लिए यूजर ने ट्विटर पर लिखा- 'रणदीप हुड्डा ने अपनी परफॉर्मेंस से बेंचमार्क सेट कर दिया...एकदम बाप लेवल, पहले हाफ में 3 घंटे खींचते लगते हैं लेकिन सेकेंड हाफ में काला पानी जेल काफी बोल्ड और मेंटली डिस्टर्बिंग है.'  



'स्वतांत्र्य वीर सावरकर' फिल्म में रणदीप हुड्डा की कमाल एक्टिंग और डायरेक्शन देखने को मिल रही है. तो वहीं रणदीप के साथ अंकिता लोखंडे ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है. फिल्म में रणदीप, अंकिता के साथ अमित सई, आर भक्ति समेत कई एक्टर्स का अहम रोल देखने को मिला  है. फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन रणदीप हुड्डा ने खुद किया है. 


Swatantra Veer Savarkar Movie Review: 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का करिश्मा और हुड्डा का पूरा दम दिखेगा इस मूवी में 


Swatantrya Veer Sawarkar Screening: फ्लावर प्रिंट साड़ी में अंकिता लगीं कमाल, तो आयशा खान ने ब्लैक टॉप में मचाया बवाल; देखें Photos