नए ट्रैक सॉन्ग `रावण` में शिल्पा राव ने अमित त्रिवेदी से मिलाया हाथ
इससे पहले दोनों कलाकारों ने `लुटेरा` और `इंगलिस विंगलिस` में साथ काम किया है.
नई दिल्ली: गायिका शिल्पा राव (Shilpa Rao) ने अपने नए ट्रैक सॉन्ग 'रावण' के लिए कंपोजर-सिंगर अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi) के साथ हाथ मिला लिया है. नए ट्रैक को अमित और शिल्पा ने मिलकर लिखा, कंपोज किया और गाया है.
शिल्पा ने कहा, 'मैं फिल्म 'मिशन मंगल' से 'शबाशियां' गाने की रिकाडिंग स्टूडियो में कर रही थी. वहां एक ट्रैक था, जिसे देखकर अमित ने पूछा, क्या आप कहीं से भी कुछ आईडिया दे सकती हो? एक ही ट्रैक में मैने 'रावण' गाने को पूरा गा दिया. वैसे तो इसमें बहुत समय लगता पर ये कुछ ऐसा था, जिसे मैंने अपने मन से गाया और ये बनता चला गया.'
उन्होंने आगे कहा कि इस गाने में कुछ बड़े कलाकारों ने अपना इनपुट डाला, जिससे यह और भी बेहतर हो गया है.
इससे पहले दोनों कलाकारों ने 'लुटेरा' और 'इंगलिस विंगलिस' में साथ काम किया है.