नवरात्रि में गरबा करने को हो जाएं तैयार, फाल्गुनी पाठक लेकर आ रही हैं ये धमाकेदार गाना
Advertisement
trendingNow1765407

नवरात्रि में गरबा करने को हो जाएं तैयार, फाल्गुनी पाठक लेकर आ रही हैं ये धमाकेदार गाना

नवरात्रि बिल्कुल करीब है और फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) इस त्योहार के लिए एक परफेक्ट गाना लेकर आईं हैं.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: नवरात्रि बिल्कुल करीब है और फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) इस त्योहार के लिए एक परफेक्ट गाना लेकर आईं हैं. रासबिहारी देसाई द्वारा कंपोज किया गया और सुधीर देसाई द्वारा लिखा गया फाल्गुनी का यह नया गाना 'मधमिथु नाम' एक लोकप्रिय गुजराती गीत है.

  1. फाल्गुनी पाठक इस त्योहार के लिए एक परफेक्ट गाना लेकर आईं हैं
  2. रासबिहारी देसाई द्वारा कंपोज किया गया 
  3. यह नया गाना 'मधमिथु नाम' एक लोकप्रिय गुजराती गीत है

फाल्गुनी का धमाकेदार गाना
इस गाने को लेकर फाल्गुनी पाठक ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि 'मधमिथु नाम' बहुत ही खूबसूरत गाना है. यह मुझे हमेशा से बहुत पसंद है और इसलिए मैं इसे गाना चाहती थी. मुझे बहुत खुशी है कि मैं पहली हूं जो इस प्रतिष्ठित गीत का रिकॉर्ड वर्जन लेकर आई हूं.'

फाल्गुनी ने कही ये बात
उन्होंने आगे कहा, 'इसे रिकॉर्ड करने और वीडियो की शूटिंग करने में बहुत मजा आया. यह नवरात्रि हम सभी अपने घरों से मना रहे होंगे, ऐसे में यह गाना मेरा उन लोगों के लिए है जो संगीत से प्यार करते हैं और प्यार और आशा का संदेश फैलाते हैं. आप सभी एक खुशियों भरी और सुरक्षित नवरात्रि मनाएं.'

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें 

Trending news