Bollywood Blockbusters 2022: बीते साल में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं ये बॉलीवुड फिल्में! जबरदस्त कमाई कर गाड़े झंडे

Goodbye 2022: बीता साल बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा. साल की शुरुआत में ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा सकीं. लेकिन फिर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की `भूल भुलैया 2` (Bhool Bhulaiyaa 2) ने कुछ फिल्मों के लिए एक ऐसा सुनहरा रास्ता खोल दिया कि उन फिल्मों की तारीफ करते नहीं थके लोग. आइए हम ऐसी ही फिल्मों पर एक नजर डालते हैं, उन फिल्मों पर, जिन्होंने IMDB के हिसाब से इस साल करोड़ों का बिजनेस किया...

अनन्या श्रीवास्तव Tue, 06 Dec 2022-2:21 pm,
1/5

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का है. विवेक अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) समेत कई एक्टर्स ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. 20 करोड़ के बजट पर बनी ये फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस 344.2 करोड़ रुपये था और इसका डोमेस्टिक नेट 248.2 करोड़ रुपये था.  

2/5

एसएस राजमौली (SS Rajamouli) की इस फिल्म 'आरआरआर' (RRR) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अजय देवगन (Ajay Devgn), जूनियर एनटीआर रामा राव और राम चरण तेजा ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. 425 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1131 करोड़ रुपये है और डोमेस्टिक नेट 784 करोड़ रुपये है. 

3/5

KGF Chapter 2 भी साल की सबसे हिट फिल्मों में दे एक है. इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है, इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1,228 करोड़ रुपये और डोमेस्टिक नेट 872 करोड़ रुपये है.  

4/5

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) का बजट सिर्फ 75 करोड़ रुपये था लेकिन इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस 264 करोड़ रुपये के आस-पास था और डोमेस्टिक नेट 182.5 करोड़ रुपये था.  

5/5

अयान मुखर्जी (Ayan Mukherji) द्वारा निर्देशित 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), मौनी रॉय (Mouni Roy), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और नागार्जुन (Nagarjuna) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इस फिल्म का बजट 300 करोड़ से ज्यादा का था, वर्ल्डवाइड ग्रॉस 413 करोड़ रुपये है और डोमेस्टिक नेट 255 करोड़ रुपये है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link