पिद्दु-सा बजट और रॉकेट-सी कमाई... OTT पर जरूर देखें ये 5 झन्नाटेदार फिल्में, 1 सस्पेंस-थ्रिलर तो 1 है हॉरर-कॉमेडी

Low Budget Hit Hindi Movies: बॉलीवुड में कई ऐसी हिंदी मूवीज बनी है जिनका बजट काफी कम होने के बावजूद ये फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई और इन फिल्मों ने Box Office पर जबरदस्त कमाई किया था. आज हम बात कर रहे है बॉलीवुड की 5 लो बजट मूवीज के बारे में.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 24 Aug 2024-1:45 pm,
1/5

ड्रीम गर्ल

आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल कम बजट मूवीज की लिस्ट में शामिल है Box Office क्लेक्शन पर नजर रखने वाली  संस्था Sacnilk के आंकड़ो की मानें तो ड्रीम गर्ल को बनाने में  30 करोड़ खर्च हुआ था और इस मूवी ने Box Office पर कुल 195 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

 

2/5

अंधाधुन

तब्बू और आयुष्मान खुराना की फिल्म भी इस लिस्ट में शामिल है. Sacnilk के मुताबिक अंधाधुन का बजट 17 करोड़ का था. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन 439.64 करोड़ का था.

 

3/5

स्त्री

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की 2018 में आई फिल्म स्त्री का बजट Sacnilk के अनुसार 30 करोड़ रुपये का थी. स्त्री ने बॉक्स बॉक्स ऑफिस पर 182 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

 

4/5

आशिकी 2

Sacnilk के आंकडो के अनुसार, 2013 मे रिलीज हुई आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म आशिकी 2 का बजट 15 करोड़ रुपये के लगभग था. इस फिल्म ने 109.07 करोड़ कमाई की थी.

 

5/5

प्यार का पंचनामा 2

कम बजट वाली हिट फिल्मों के लिस्ट में प्यार का पंचनामा 2 भी शामिल है. Sacnilk के अनुसार, इस फिल्म के बनाने की लागत 20 करोड़ रुपये थी और इस फिल्म ने 88.20 करोड़ का क्लेक्शन किया था.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link