UP Rain Alert: एटा, मैनपुरी समेत इन जगहों पर फिर लगी बारिश की झड़ी, चक्रवाती तूफान ‘यागी’ के चलते 3 दिन और जमकर बरसेंगे बदरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2435007

UP Rain Alert: एटा, मैनपुरी समेत इन जगहों पर फिर लगी बारिश की झड़ी, चक्रवाती तूफान ‘यागी’ के चलते 3 दिन और जमकर बरसेंगे बदरा

Uttar Pradesh Weather Forecast 18 September 2024: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है.  चक्रवाती तूफान ‘यागी’ के कारण राज्य में तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है.मौसम विभाग के अनुसार आज कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. तेज हवाएं भी चलेंगी.

UP Weather Update Today 18 september 2024

UP Weather Today, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. बुधवार रात से ही बारिश शुरू हुई जो अभी तक जारी है. बारिश से तापमान में गिरावट आई है वातावरण में ठंडक हो गई है. इन दिनों उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान यागी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 18 सितंबर को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश का अनुमान है. बारिश के साथ ही तेज हवाओं के चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में तीन दिन जमकर बरसात होगी. मौसम विभाग ने लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, गाजीपुर, दिल्ली-नोएडा, अलीगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.  

आज, 18 सितंबर को यहां होगी बारिश
 मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली,कानपुर देहात, कानपुर नगर,  अमेठी में भारी बारिश हो सकती है. IMD के अनुसार आज प्रयागराज, फतेहपुर, झांसी, कौशांबी, प्रतापगढ़, हमीरपुर, महोबा,ललितपुर, बांदा, चित्रकूट  और आसपास के क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.  वहीं औरैया, जालौन, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी,वाराणसी, इटावा,  कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, संतरविदास नगर, जौनपुर, अमेठी, सुल्तानपुर औ एटा में भारी बारिश का अनुमान हैं. 

गरजेंगे बादल और गिरेगी बिजली
कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की भी आशंका है. ये जिले लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा,  फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, आगरा, चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, कानपुर ग्रामीण, कानपुर नगर, उन्नाव, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, अलीगढ़, मथुरा, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, , बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हाथरस, कासगंज, एटा और औरैया हैं।

पूरे हफ्ते रहेगा बारिश का दौर
 यूपी में इस पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार के मुताबिक चक्रवाती तूफान यागी ने हवा के रुख को बदल दिया है.  इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिन लखनऊ समेत आसपास के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. 

पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस सुल्तानपुर में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस चुर्क में रिकॉर्ड किया गया.

चित्रकूट, बांदा समेत कई जिलों में खूब होगी भारी बारिश, अगले 70 घंटे यूपी में तेज हवाओं के साथ जमकर बरसेंगे बदरा

Trending news