`ये रिश्ता क्या कहलाता है` की एक्ट्रेस को फिर हुआ प्यार, कुछ महीने पहले ही टूटा था दुखों का पहाड़
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस को फिर से प्यार हो गया है. सुजैन ने इस बात की जानकारी खुद इंटरव्यू में दी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कई टीवी शोज में नजर आ चुकीं सुजैन बर्नट (Suzanne Bernert) को फिर से प्यार हो गया है. सुजैन 'थ्री ई़डियट्स' फिल्म में नजर आने वाले लाइब्रेरियन अखिल मिश्रा की वाइफ है. अखिल मिश्रा का निधन बीते साल हो गया था. खबरों की मानें तो सुजैन अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं और उनकी लाइफ में किसी और की एंट्री हो गई है.
दिल्ली के रहने वाले हैं अर्जुन
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन हरदस दिल्ली के रहने वाले हैं और एनजीओ से जुड़े हुए हैं. अर्जुन संग अपने रिश्ते को लेकर सुजैन ने ईटाइम्स से बात की और डिटेल में बताया. सुजैन ने कहा- 'अखिल की मौत के बाद मैंने लोगों से मिलना जुलना बंद कर दिया था. सिर्फ तभी मिलती थी जब कोई काम होता था. लेकिन दिसंबर में दिल्ली में एक दोस्त की हाउसवॉर्मिंग पार्टी थी. इसी पार्टी में मैं अर्जुन से मिली और हम दोस्त बन गए.'
अखिल की नहीं ले सकता कोई जगह
सुजैन ने आगे कहा- 'इस मुलाकात में हम दोनों करीब आ गए. एक पल तो ऐसा लगा कि काफी वक्त से एक दूसरे को जानते हैं. अर्जुन मुझे और मेरी अखिल के प्रति फीलिंग्स को अच्छी तरह से समझते हैं. अर्जुन मेरी लाइफ में अखिल की जगह को रिप्लेस नहीं करना चाहते. वो मेरी जिंदगी का हमेशा अहम हिस्सा रहेंगे. '
उर्फी और निक्की में लगी ग्लैमर की होड़, भूमि की बहन ने बॉडीकॉन ड्रेस में मचाया गदर; देखें Photos
आखिरी बार इस शो में दिखीं
सुजैन आखिरी बार 'प्यार का पहला नाम- राधे मोहन' में नजर आई थीं. इसके अलावा 'पोरस', 'कसौटी जिंदगी की', 'सावधान इंडिया', 'एक हजारों में मेरी बहना है, 'चक्रव्यूह' ' और 'अशोक सम्राट' शामिल है. इतना नहीं सुजैन और अखिल ने एक साथ फिल्म 'कर्म' में भी काम किया था.