`मैं लेस्बियन हूं...`, 37 साल की फेमस एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच पर बयां किया दर्द, काम के बदले होता था ये सब
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने हाल में ही कास्टिंग काउच के बारे में बात की. उन्होंने अपना भी अनुभव शेयर किया कि कैसे उन्होंने ऐसी स्थिति को हैंडल किया है. नायरा बनर्जी ने बताया कि उन्होंने तो ये झूठ तक बोला है कि वह लेस्बियन हैं.
फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी इंडस्ट्री कास्टिंग काउच भी इस चकाचौंध दुनिया का एक घिनौना सच है. जहां कई बार सितारे बुरा फंस जाते हैं तो कुछ इस चुंगल से भागने में सफल होते हैं. अब तक कई बड़े बड़े स्टार्स इस बारे में बात कर चुके हैं. हाल में ही एक टीवी एक्ट्रेस ने भी कास्टिंग काउच पर अपना दर्द बयां किया. जहां उन्होंने बताया कि कैसे वह उस वक्त खुद को लैस्बियन बताकर भागी थीं. ये हसीना बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. चलिए बताते हैं आखिर किस एक्ट्रेस ने ये आपबीती शेयर की है.
दरअसल नायरा बनर्जी ने कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में हालिया इंटरव्यू में बातचीत की. उन्होंने बताया कि शुरुआत में भी वह इस दर्द को फेस कर चुकी हैं. तब उन्होंने झूठ बोला और जैसे तैसे उस खतरनाक से भागी थीं.
नायरा बनर्जी ने कास्टिंग काउच पर तोड़ी चुप्पी
'बॉलीवुड बबल' को दिए इंटरव्यू में नायरा बनर्जी ने इस बारे में बात की. उनसे जब पूछा गया कि कभी उन्हें बुरी तरह से ट्रीट किया गया हो या उन्हें कॉम्प्रमाइज के लिए कहा गया हो. तो उन्होंने अपनी आपबीती शेयर की. उन्होंने बताया कि एक बार वह भी ऐसी स्थिति में फंस गई थी.
लॉयर तक कहा
नायरा बनर्जी ने कहा, 'हां, शुरुआत में तो मैं सबको कहती थी कि मैं लॉयर हूं. और आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते हो. फिर ये होता था कि लोग भिड़ने से पहले सोचते थे. लेकिन फिर भी कुछ लीचड़ ऐसे होते हैं जो फिर भी नहीं मानते. फिर मैं ब्रो वाइब से हैंडल करने की कोशिश करती हूं.'
नायरा बनर्जी ने खुद को क्यों बताया लेस्बियन
नायरा बनर्जी आगे कहती हैं, 'लेकिन आजकल रिस्पेक्ट का मतलब ही अलग हो गया है. मैं असल जिंदगी में काफी टॉम बॉय टाइप हूं.' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि कई बार उन्होंने कास्टिंग काउच से निपटने के लिए झूठ बोला है कि मैं लेस्बियन हूं. उन्होंने बताया, 'जब मैं साउथ में काम कर रही थी तो मैंने ये अफवाह फैला दी थी कि मैं लेस्बियन हूं. और सच में ये बात बुरी तरह फैल गई थी. लोग यकीन करने लगे थे.'
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.