Advertisement
trendingPhotos2594545
photoDetails1hindi

बाप-दादा डायरेक्टर तो दादी-चाचा सिंगर, बेटा बना बॉलीवुड का सुपरस्टार, बीवी से तलाक लेकर 17 साल छोटी लड़की को कर रहा डेट

2000 के दशक के सक्सेसफुल स्टार की बात करें तो एक ये सितारा भी है. जिनके खानदान में कई नामचीन लोग हुए. दादा-पिता डायरेक्टर हुए तो चाचा और दादी मशहूर सिंगर-कंजोपर. खुद का चेहरा किसी हॉलीवुड एक्टर से कम नहीं. जब एक्टिंग में आया तो डेब्यू फिल्म से ही धूम मचा दी. चलिए इस सितारे से मिलवाते हैं.

ऋतिक रोशन का बर्थडे

1/6
ऋतिक रोशन का बर्थडे

ये कोई और नहीं बल्कि रोशन फैमिली का लाडला ऋतिक रोशन हैं. वैसे तो उनकी पर्सनैलिटी, फिटनेस और चार्म लुक देखकर आप अंदाजा नहीं लगा सकते लेकिन वह अब 50 साल के हो गए हैं. 10 जनवरी को उनका बर्थडे होता है. उन्होंने अपनी रोशन फैमिली को अपने हुनर से और निखारा है.आज के समय वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं तो बड़ी बड़ी फिल्मों के सुपरस्टार.

 

रोशन फैमिली ट्री

2/6
रोशन फैमिली ट्री

शुरुआत करते हैं ऋतिक रोशन की फैमिली से. तब ये फैमिली नागरथ फैमिली होती थी जो आगे चलकर रोशन फैमिली हो गई. इनकी शुरुआत ऋतिक के दादा रोशन लाल नागरथ से मानी जाती है. जो खुद फेमस म्यूजिक डायरेक्टर थे. इनके दो बच्चे हुए राकेश रोशन (डायरेक्टर-एक्टर) और राजेश रोशन (म्यूजिक कंपोजर). रोशन लाल नागरथ की पत्नी ईरा मोइत्रा से हुईं, वह भी सिंगर हुआ करती थीं. 

ऋतिक रोशन की सगी बहन

3/6
ऋतिक रोशन की सगी बहन

रोशन फैमिली के बड़े बेटे राकेश रोशन नागरथ हैं. उनकी पत्नी का नाम पिंकी रोशन है. दोनों का एक बेटा ऋतिक तो एक बेटी सुनैना रोशन हैं. सुनैना ने सरवाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं. वहीं ऋतिक रोशन की बात करें तो उन्होंने 20 दिसंबर 2000 में सुजैन खान से बेंगलुरु में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की. दोनों का अलग अलग धर्म था. एक्टर हिंदू तो सुजैन मुस्लिम परिवार से आती हैं. दोनों के दो बच्चे हैं ऋहान और ऋदान. मगर ये शादी साल 2014 में टूट गई. 

 

पत्नी से लिया तलाक, अब गर्लफ्रेंड है 17 साल छोटी

4/6
पत्नी से लिया तलाक, अब गर्लफ्रेंड है 17 साल छोटी

ऋतिक रोशन तलाक के बाद 17 साल छोटी सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. दोनों का रिश्ता सबके सामने हैं. सबा का पूरा नाम सबा सिंह ग्रेवाल है. वह थिएटर आर्टिस्ट और म्यूजिशियन हैं. सबा का रिलेशनशिप कभी इमाद शाह (एक्टर-म्यूजिशियन) से रहा था. मगर फिर ब्रेकअप हो गया. फिर 2022 में ऋतिक संग उनका रिलेशनशिप शुरू हुआ.

 

ऋतिक रोशन के करियर में कुल फिल्में

5/6
ऋतिक रोशन के करियर में कुल फिल्में

imdb के मतुाबिक, ऋतिक रोशन ने करियर में करीब 26 फिल्मों में काम किया. 26 में से 8-9 फिल्में फ्लॉप रही. बाकी हिट और ब्लॉकबस्टर और एवरेज रही. मतलब ये कि ऋतिक का करियर सफल रहा.उन्होंने टॉप हीरोइनों के साथ काम किया. उनकी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 है जिसमें वह जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे.

 

ऋतिक रोशन की नेटवर्थ

6/6
ऋतिक रोशन की नेटवर्थ

ऋतिक रोशन एक्टर के साथ साथ बिजनेसमैन भी हैं. उनका फिटनेस ब्रैंड HRX लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. 2024 Hurun India Rich List के मुताबिक, वह 2000 करोड़ की संपत्ति के मालिक है. वह इकलौते स्टारकिड हैं जो टॉप 5 अमीर स्टार्स में शामिल हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़