Mukesh Khanna Returned As Shaktimaan: मुकेश खन्ना ने 1981 में फिल्म 'रूही' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और टीवी शो में काम किया. सबसे ज्यादा उन्हें 1988 में आई 'महाभारत' में भीष्म पितामह और 1997 में 'शक्तिमान' में शक्तिमान और गंगाधर के रोल के लिए जाना जाता है. इन किरदारों ने उन्हें दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई. इसी बीच अब खबर आ रही है कि मुकेश खन्ना एक बार फिर 66 साल की उम्र में 'शक्तिमान' के रूप में वापसी करने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले ये अफवाहें थीं कि 'शक्तिमान' पर फिल्म बनाई जा रही है. मुकेश खन्ना ने खुद घोषणा की कि वे फिर से इस किरदार को निभाने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिनमें वो प्रतिष्ठित शक्तिमान कॉस्ट्यूम में मीडिया से मुलाकात करते हुए अपनी वापसी का ऐलान करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, जहां उनके कुछ फैंस इस बात से खुश हैं तो कुछ इसको लेकर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. हाल ही में मुकेश खन्ना ने एएनआई से बातचीत करते हुए भी इस बात का ऐलान किया. 



'शक्तिमान' के किरदार में वापस लौट रहे मुकेश खन्ना


उन्होंने बताया कि वे 'शक्तिमान' के किरदार में वापस लौट रहे हैं. उन्होंने कहा, 'यह पोशाक मेरे अंदर से आई है. मैं हमेशा मानता हूं कि ये किरदार मेरे अंदर से आता है. मैंने शक्तिमान में अच्छा अभिनय किया, क्योंकि वो किरदार मेरे दिल से था. अभिनय का असल मतलब आत्मविश्वास है. जब मैं शूटिंग करता हूं तो मुझे कैमरे का ध्यान नहीं रहता. मुझे शक्तिमान बनकर बहुत खुशी हो रही है और मैं इससे ज्यादा खुश हूं'. उन्होंने कहा, 'मैं अपना वो कर्तव्य निभा रहा हूं जो मैंने 1997 में शुरू किया था और 2005 तक जारी रखा'.


31 साल पुरानी हॉरर फिल्म.. बजट 35 लाख और कमाई 20 गुना, बने 7 रीमेक; सब रहे ब्लॉकबस्टर; चौथी वाली ने तो तोड़ दिए थे रिकॉर्ड




मुकेश खन्ना को जमकर ट्रोल कर रहे यूजर्स 


उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मेरा ये काम 2027 में लोगों तक पहुंचना चाहिए. आज की पीढ़ी तेज़ रफ्तार में भाग रही है. उन्हें थोड़ा रुकने और अपने जीवन में ठहराव लाने की जरूरत है'. उनके इस वीडियो पर यूजर्स भी कमेंट्स कर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सोचिए, कुछ लड़ाइयों के बाद शक्तिमान को मैक्स अस्पताल में भर्ती करना पड़े!'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'शक्तिमान की इमेज खराब मत करो, ऐसा मत करो'. तीसरे ने लिखा, 'लगता है यार पुराने समय में अटका हुआ है'. 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.