1993 Biggest Horror Film: पिछले कुछ सालों में लोगों के अंदर हॉरर फिल्मों का क्रेज अच्छा खासा देखने को मिला. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड कर ऐसी कई हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक जिसने शानदार कमाई करने के साथ-साथ लोगों को खूब डराया भी. लेकिन आज हम आपको 31 साल पुरानी एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने लोगों को भयंकर डराने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से 20 गुना ज्यादा कमाई की थी. इतना ही नहीं, इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसके 7 रीमेक बनाए गए और सभी ब्लॉकबस्टर रहे.
हॉरर फिल्में आजकल लोगों के बीच बहुत पॉपुलर हो गई हैं. लोग इन फिल्मों को देखने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं, क्योंकि इन्हें देखना एक अलग ही अनुभव होता है. इन फिल्मों में डर, सस्पेंस और रहस्य लोगों को काफी एक्साइट कर देता है. जो दर्शकों को बांधे रखता है. खासतौर पर रात के समय इन फिल्मों का मजा दोगुना हो जाता है. हॉरर फिल्में सिर्फ डर ही नहीं, बल्कि दिलचस्प कहानी और ट्विस्ट भी देती हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 31 साल पहले रिलीज हुई थी और इसे देखने के बाद आप बाकी हॉरर फिल्में भूल जाएंगे.
ये फिल्म 31 साल पहले रिलीज हुई थी. खास बात ये है कि ये फिल्म उस दौर में इतनी बड़ी हिट हुई थी, जिसने अपने बजट से 20 गुना ज्यादा कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था. इसकी सफलता को देखते हुए अब तक इसके 7 से 8 रीमेक बन चुके हैं और सभी फिल्मों में शानदार कमाई की. ये सभी फिल्में बड़ी हिट रहीं. जिनको दर्शकों ने भी काफी पसंद किया. ऐसे में इस फिल्म के लिए ये कहना गलत नहीं होगा कि इसकी सफलता असर इतना गहरा था कि इसके रीमेक भी सफल रहे. हम यहां 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'मणिचित्राथजु' की बात कर रहे हैं.
आप सभी ने 2007 में आई प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म 'भूल भुलैया' तो देखी ही होगी. ये फिल्म 1993 में आई मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथजु' की चौथी हिंदी रीमेक थी. ये फिल्म सीन टू सीन रीक्रिएट की गई थी. फर्क सिर्फ इतना था कि 'भूल भुलैया' एक हॉरर-कॉमेडी थी. वहीं, 'मणिचित्राथजु' एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर थी, जिसमें मोहनलाल और शोभना ने अपना दमदार अभिनय दिखाया था. दोनों फिल्मों की कहानी एक जैसी थी, लेकिन उनका जॉनर अलग था, जिससे दर्शकों को दोनों फिल्मों का अनुभव भी अलग-अलग मिला.
मोहनलाल और शोभना की ये हॉरर थ्रिलर फिल्म 'मणिचित्राथजु' 31 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इसके ने जबरदस्त कमाई की थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट महज 35 लाख रुपये था, लेकिन इसने 7 करोड़ की कमाई की, जो बजट से 20 गुना ज्यादा थी. वहीं, 'भूल भुलैया' का बजट 32 करोड़ रुपये था और इसने 50 करोड़ कमाए. IMDb पर इसे 7.4 की रेटिंग मिली, जबकि ओरिजिनल फिल्म 'मणिचित्राथजु' को 8.7 की रेटिंग मिली. इस फिल्म के कई भाषाओं में रीमेक बनें और सभी हिट साबित हुए.
'मणिचित्राथजु' फिल्म 1993 में आई थी. इसके बाद इसके बाद 2004 में कन्नड़ में इसे 'अपथमित्रा' नाम से रीमेक आई. उसी साल तमिल में भी रीमेक बनी, जिसका नाम 'चंद्रमुखी' था. अगले कुछ सालों में इसे कई रीमेक आए. जैसे बंगाली में 'राजमोहोल' (2005), तेलुगु में 'नागावली' (2010) और हिंदी में 'भूल भुलैया' (2007). इसके बाद 2022 में 'भूल भुलैया 2', जिसमें कार्तिक आर्यन नजर आए, लेकिन कहानी में थोड़ा बदलाव किया गया था. इसलिए इस रीमेक नहीं कह सकते, लेकिन मंजुलिका का किरदार सेम था और अब 2024 में 'भूल भुलैया 3' आई, जिसमें मंजुलिका की कहानी को आगे बढ़ाया गया है. इसके अलावा कंगना रनौत की 'चंद्रमुखी 2'.
ट्रेन्डिंग फोटोज़