Tridha Choudhury Look: बोल्ड लुक में समंदर में उतरीं `आश्रम` की बबिता, इस खास चीज की है तलाश
Tridha Choudhury की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खींच रही हैं. तस्वीर में एक्ट्रेस समंदर में नजर आ रही हैं.
Tridha Choudhury Look: 'आश्रम' वेब सीरीज फेम त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. नई तस्वीर में एक्ट्रेस समंदर में उतकर ऐसी अदाएं दिखा रही हैं जिसमें उनका अंदाज देखकर कोई भी उनका दीवाना हो जाएगा.
समंदर में उतरीं त्रिधा चौधरी
लेटेस्ट तस्वीर में 'आश्रम' (Aashram) की बबिता बोट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस तस्वीर में गॉगल्स लगाए हुए हैं और किसी और तरफ देख रही हैं.
लग रहीं बेहद हॉट
इस तस्वीर में त्रिधा रिवीलिंग कपड़े पहने हुए हैं. एक्ट्रेस नीले रंग की ब्रालेट के साथ काले और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन में शॉर्ट्स पहने दिखीं. तस्वीर में एक्ट्रेस लाइट मेकअप में हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस के पीछे का बैकग्राउंड काफी सुंदर लग रहा है.
लिखा ये कैप्शन
इस तस्वीर को त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'एलियंस को खोजने के रास्ते पर.'
म्यूजिक वीडियो के हो रहे चर्चे
त्रिधा चौधरी का कुछ दिन पहले एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था. इसमें एक्ट्रेस विवेक ओबेरॉय संग नजर आई थीं. 'धोखेबाज' नाम का ये गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में त्रिधा डांस करती हुई भी दिखीं.
बॉबी देओल संग दिए थे हॉट सीन्स
त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने 'आश्रम' में सीधी-साधी शिष्या बबिता का रोल निभाया था. इसके साथ ही बॉबी देओल संग ऐसे-ऐसे बोल्ड सीन्स दिए थे कि सीन्स के चर्चा काफी दिनों तक रहे. 'आश्रम' से पहले त्रिधा चौधरी कई बंगाली और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है जो काफी चर्चा में रहा.
यह भी पढ़ें- Celebs Wedding 2022: रणबीर-आलिया सहित इन सितारों ने की शादी, किसी ने खर्च किया खूब पैसा तो किसी ने की सीक्रेट वेडिंग
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें