'बिग बॉस 17' खत्म हो चुका है. अब इसके कंटेस्टेंट अगले प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर रहे हैं. ऐसे में शो के पहले रनरअप अभिषेक कुमार को नया प्रोजेक्ट मिल गया है. जो कि एक गाना है. इस गाने में वह Bigg Boss 17 की वाइल्ड कार्ड एंट्री आयशा खान के साथ नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर गाने का एक टीजर वीडियो भी लगातार घूम रहा है. जिसे देखने के बाद ये साफ हो जाता है कि दोनों का रोमांस पर्दे पर देखने को मिलेगा. चलिए दिखाते हैं आपको भी ये वीडियो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'बिग बॉस 17' काफी दिलचस्प सीजन रहा था. जहां विनर बने मुनव्वर फारूकी तो पहले रनरअप अभिषेक, दूसरी रनरअप मनारा चोपड़ा. अंकिता लोखंडे जैसी दमदार कंटेस्टेंट इस रेस में काफी पीछे छूट गईं.



अभिषेक कुमार और आयशा खान का गाना
अब Abhishek Kumar, आयशा खान के साथ काम कर रहे हैं. दोनों का रोमांटिक गाना आ रहा है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में अभिषेक जहां सूट-बूट में दिख रहे हैं तो आयशा नीली साड़ी में अदाएं बिखरेती दिख रही हैं. दोनों की जोड़ी काफी जम रही हैं.



दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को वो बात याद आ रही है जब 'बिग बॉस 17' में अभिषेक ने आयशा संग साथ में काम करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जब शो खत्म हो जाएगा तो दोनों साथ में काम करेंगे. अब उनकी बात सच साबित हो गई है.


मनारा चोपड़ा संग भी ला रहे गाना
इससे पहले अभिषेक कुमार का एक वीडियो मनारा चोपड़ा के साथ भी सामने आया था. जोकि म्यूजिक वीडियो से जुड़ा था. मतलब ये कि अभिषेक को शो के बाद धड़ाधड़ काम मिल रहा है. फैंस उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.