Aishwarya Sharma on Pregnancy: मशहूर टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. इस सीरियल में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) लीड रोल में हैं. जिसमें वो निगेटिव रोल निभाते दिखीं. लेकिन हाल ही में इस सीरियल में एक्ट्रेस ने मां का रोल निभाया है. मां का रोल निभाने के बाद एक्ट्रेस ने ऐसी इच्छा जाहिर की है कि उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने ये बात हाल ही में दिए इंटरव्यू में कही, जिसके बाद उनके बयान देखते ही देखते चर्चा में आ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐश्वर्या को चाहिए अपना बच्चा


ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने हाल ही में इंडिया फोरम से बात करते हुए अपने दिल की बात कही. एक्ट्रेस ने कहा कि 'वो सेट पर आरिया और तन्मन ऋषि को बिल्कुल मां की तरह प्यार करती हैं. मुझे नहीं पता लेकिन अब मैं अपना बच्चा चाहती हूं. लेकिन अभी तक हमने कोई प्लानिंग नहीं की है. मुझे बच्चों के साथ सेट पर काफी अच्छा लगता है. उनके साथ काफी खुश भी रहती हूं.'


 



 


विनायक और सवि से है बेहतरीन बॉन्डिंग 


इसके साथ ही बात करते हुए ऐश्वर्या (Aishwarya Sharma) ने कहा कि 'मेरी सेट पर विनायक और सवि से काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों बहुत ही प्यारे बच्चे हैं. उनके साथ मैं खुद बच्ची बन जाती हूं और साथ में बहुत मस्ती करती हूं. पर्दे पर मुझे मां का रोल निभाने में कोई भी दिक्कत नहीं हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे बच्चे और उनका साथ काफी ज्यादा पसंद है.'


 



 


 


रियल लाइफ में है विराट की वाइफ


इस सीरियल में विराट का रोल निभाने वाले नील भट्ट और पाखी यानी कि ऐश्वर्या शर्मा ने बीते साल 20 नवंबर को शादी की थी. इन दोनों की शादी में परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी के बाद अक्सर ये दोनों सितारे सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं.


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर