Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की `अंजली भाभी` ने इस वजह से नहीं किया कमबैक
`तारक मेहता का उल्टा चश्मा` (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में कई साल तक अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता को शो छोड़ने का अफसोस नहीं है. उन्होंने कहा है, `शो छोड़ने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं और भी बहुत कुछ कर सकती हूं.`
नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो को 12 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन इसकी लोकप्रियता में कभी कमी नहीं आई. इतने सालों में शो में समय-समय पर कई बदलाव भी हुए. हाल ही में शो में 2 बड़े बदलाव हुए हैं. सीरियल के 2 अहम किरदार निभाने वाले कलाकार नेहा मेहता (Neha Mehta) और गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) ने शो छोड़ दिया है. अंजलि तारक मेहता (Anjali Taarak Mehta) का किरदार निभाने वाली नेहा की जगह सुनयना फोजदार (Sunayana Fozdar) ने ले ली है. शो छोड़ने के बाद भी नेहा ने नए सीरियल के ऑफर स्वीकार नहीं किए हैं. अब उन्होंने इसकी वजह बताई है.
गुजराती फिल्म में नजर आएंगी नेहा
नेहा मेहता ने (Neha Mehta) दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'जब मुझे कुछ शो ऑफर किए गए तो मैं उनमें अपने किरदारों को लेकर आश्वस्त नहीं थी. इसलिए मैंने उन पर ध्यान नहीं किया. वैसे 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' शो छोड़ना मेरे लिए आसान नहीं था. हालांकि, शो छोड़ने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं और भी बहुत कुछ कर सकती हूं. मैंने एक गुजराती फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जिसमें मैंने एक अहम रोल निभाया है. यह महिला प्रधान फिल्म है. फिल्म की कहानी आधुनिक नव दुर्गा से संबंधित है.'
ये भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की अंजली ने रियल लाइफ पति के बर्थडे पर शेयर कीं रोमांटिक फोटो
सेट के माहौल को लेकर जताई थी नाराजगी
कुछ समय पहले नेहा मेहता (Neha Mehta) ने ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो छोड़ने को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि शो के सेट पर सब कुछ ठीक नहीं था. नेहा ने कहा था, 'मैं शो में अपनी वापसी को लेकर विचार करना चाहती थी, लेकिन मैं सेट पर कुछ चीजों में बदलाव भी चाहती थी. आज के समय में काम का दबाव बहुत है, लेकिन मैं यह नहीं चाहती कि ये चीजें मेरा दिमाग पर असर डालें. कई बार चुप रहना ही बेहतर होता है. वैसे भी कोई भी यह स्वीकार नहीं करेगा कि वह गलत है.'