क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो चुका है. वह अब बेटे के साथ सर्बिया भी लौट चुकी हैं. इस बीच नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि उनकी आखिरी दो गर्लफ्रेंड संग उनका क्यों ब्रेकअप हुआ था. यहां वह बातों ही बातों में बिना नताशा का नाम लिए ब्रेकअप का कारण बताते हैं. जहां वजह है फैमिली. चलिए बताते हैं आखिर अली गोनी ने क्या कहा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अली गोनी ने ये बातें भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में कीं. जहां वह अपने पास्ट रिलेशनशिप को लेकर बात करते हैं. वह नताशा का नाम नहीं लेते लेकिन चौंकाने वाली बात बताते हैं. अली गोनी फैमिली को लेकर बात करते हैं. वह कहते हैं कि उनके आखिरी दो रिलेशनशिप इसलिए टूटे क्योंकि गर्लफ्रेंड ने कहा था कि वह शादी के बाद फैमिली से अलग रहेंगे.


ब्रेकअप पर बोले अली गोनी
अली गोनी कहते हैं, 'जो मेरा इससे पहले भी रिलेशन था. वो बहुत ही सीरियल था. उसका रिजन ही यही था कि उसने मुझे बोला कि यार जब हम शादी करेंगे फ्यूचर में तो हम अलग रहेंगे. वो चीज मुझे नहीं जमी.' 



फैमिली को नहीं छोड़ सकते अली गोनी
वह आगे कहते हैं, 'मैं अपने फैमिली को साथ लेके चलूंगा. जहां भी जाऊं लेकिन उनके साथ ही रहूंगा. मैं फैमिली को अलग नहीं कर सकता. मैं नहीं छोड़ सकता हूं चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए.' बता दें, अली गोनी आजकल 'लाफ्टर सेफ्स' में नजर आ रहे हैं.


अली गोनी की गर्लफ्रेंड
अली गोनी अब एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों का अफेयर बिग बॉस में शुरू हुआ था. दोनों को लेकर चर्चा है कि जल्द शादी भी कर सकते हैं. जैस्मिन कई बार कुबूल भी कर चुकी हैं कि वह शादी करेंगी लेकिन सही समय आने पर. फिलहाल करियर पर दोनों ध्यान दे रहे हैं.


साउथ की इस थ्रिलर फिल्म को देखने के बाद दांतों तले दबा लेंगे उंगली, सस्पेंस फिल्मों की बाप है ये मूवी


नताशा का बेटा
वहीं नताशा की बात करें तो वह अब सर्बिया में हैं. क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ उनका तलाक हो गया है. दोनों ने मई 2020 में शादी की थी.  जुलाई 2024 में दोनों ने तलाक को कंफर्म किया. दोनों का एक बेटा भी है अगस्त्य जो अब एक्ट्रेस के साथ ही हैं.