Amitabh Bachchan on Aaradhya Bachchan: 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 14) में अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर आने वाले कंटेस्टेंट्स को इतना ज्यादा कंफर्टेबल फील करवाते हैं कि वो आराम से अपने खेल को बिना किसी डर और घबराहट के खेल सके. इसके साथ ही बिग बी कंटेस्टेंट को जानने के लिए कई बार ऐसे सवाल भी कर लेते हैं कि कंटेस्टेंट कई बार अपने दिल का हाल बिग बी के सामने खोलकर रख देते हैं. वहीं कई बार कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन से भी उनकी लाइफ को लेकर मजेदार सवाल पूछ लेते हैं. वहीं इस बार एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से उनकी पोती आराध्या बच्चन और उनकी बॉन्डिंग कैसी है इसे लेकर सवाल पूछा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैष्णवी ने पूछा ये सवाल


20 साल की वैष्णवी जैसे ही हॉटसीट पर आईं तो उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से उनकी पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को लेकर कई सवाल पूछे. वैष्णवी ने बिग बी से पूछा कि वो अपनी पोती को कितना वक्त दे पाते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा- 'ज्यादा वक्त तो नहीं दे पाते लेकिन इसकी पूर्ति खास अंदाज में जरूर करते हैं. मैं सुबह काम पर 7 से 7:30 के बीच निक जाता हूं. वो 8 से 8:30 बजे स्कूल चली जाती है. 3 से 4 बजे के बीच आती हैं और फिर होमवर्क करने के बाद उनकी मां जो उन्हें कहती हैं वो करती है. मैं देर से घर पहुंचता हूं तब तक वो सो जाती हैं.'


 



 



 


 


नाराज आराध्या को ऐसे मनाते हैं बिग बी


इसके साथ ही बिग बी ने कहा कि 'जब आराध्या संडे को फ्री होती हैं तो उनके साथ थोड़ा खेल लेता हूं. जब वो नाराज हो जाती हैं तो चॉकलेट और हेयर बैंड देता हूं. आराध्या को पिंक कलर का हेयर बैंड काफी पसंद हैं. अगर उन्हें वो दे दो तो खुश हो जाती हैं.'


 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर