नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की निधन के बाद से ही अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) लगातार उनके लिए न्याय की मांग कर रही हैं. अंकिता सोशल मीडिया के जरिए सुशांत से जुड़ी यादें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. शनिवार को सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने दिवंगत एक्टर की याद में डांस किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर भी किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुशांत की याद में अंकिता का डांस
वीडियो में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) डांस की प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में नेहा कक्कड़ और जुबीन नौटियाल का गाने 'तारों के शहर में' बज रहा है. वीडियो शेयर करते हुए अंकिता लोखंडे ने लिखा, 'इस बार परफॉर्म करने में ये काफी अलग और कठिन है. मेरी ओर से तुम्हारे लिए प्यार. यह काफी दर्द भरा है.' साथ ही अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत, पवित्र रिश्ता और ट्राइब्यूट जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया. देखिए वीडियो...



जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020 में देंगी परफॉर्मेंस
बता दें कि अंकिता जी रिश्ते अवॉर्ड्स 2020 (Zee Rishte Award) में इस गाने पर परफॉर्म कर दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को श्रद्धांजलि देंगी. मालूम हो, सुशांत ने 14 जून को फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया था. सुशांत और अंकिता की जोड़ी ने टीवी पर 'पवित्र शो' रिश्ता के जरिए राज किया था. दोनों की जोड़ी ने लोगों को 6 साल तक एंटरटेन किया और लोगों के दिलों में बस गए. इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और वे लंबे समय तक रिलेशन में रहे.


एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें