Rupali Ganguly Mother In Law Passed Away: मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस की सासू मां की मौत हो गई है. इस दुख की घड़ी में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बेटे के साथ उसकी दादी की प्यारी सी फोटोज और वीडियो हैं. इस वीडियो के साथ ही रुपाली ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा है जो तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपाली की सास का निधन
अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की लाइफ में सास की क्या अहमियत है इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. अपनी सास की मौत से रुपाली काफी दुखी हैं और बेटे रुद्रांश के साथ उसकी दादी सुदर्शन वर्मा का एक प्यार भरा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रुपाली की सास बिस्तर पर लेटी हुई हैं और अपने पोते को आशीर्वाद दे रही हैं.


 



क्या दीपिका कक्कड़ ने छोड़ दिया TV? अब इस चीज का शुरू किया बिजनेस, बोलीं- बेटे के जन्म से पहले करना चाहती थीं ये काम


लिखा इमोशनल पोस्ट 
इस मौके पर रुपाली ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- 'रुद्रांश का पहला बर्थडे, उस शख्स के बिना जो शायद उसे मां-बाप से भी ज्यादा प्यार करती थीं. हमेशा से दादी का लाडला रहा है कृष्णा. श्रीमती सुदर्शन वर्मा आपकी कमी हमेशा रहेगी. माता-पिता को संजोकर रखें. प्योर बिना शर्त के शुद्ध आशीर्वाद.'


 



'कुमकुम भाग्य' की 'दादी' आशा शर्मा का निधन, 'आदिपुरुष' में भी आई थीं नजर


 


फैंस ने दी श्रद्धांजलि
रुपाली गांगुली के इस वीडियो पर फैंस लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस को ढांढस भी बंधा रहे हैं साथ ही इस मुश्किल घड़ी में दुख रहने की शक्ति की प्रार्थना भी कर रहे हैं. आपको बता दें, रुपाली गांगुली टीवी के फेमस सीरियल अनुपमा में अनुपमा के रोल में हैं. इस वक्त अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि अनु, आध्या को ढूंढते हुए मेघा और जय के घर पहुंच जाती है. लेकिन उसे वहां की कोई खबर नहीं मिलती. फिर वहां उसको डूडल पेंटिग दिखाती है जिसके बाद वो समझती है कि आध्या वहीं है.