Anupama Spoiler Alert: तूफान लाएगा अनुपमा और अनुज को करीब, फिल्मी अंदाज में साथ में कटेगी रात
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा और अनुज कपाड़िया की लव-स्टोरी अब रफ्तार पकड़ रही है. वहीं अब एक तूफान दोनों को और करीब लाने वाला है.
नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों बड़े ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. अनुपमा (Anupama) और अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) स्टारर टीवी शो Anupama में अब कई बड़े ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. ) ने बेस्ट जोड़ी का अवॉर्ड क्या जीता उसके परिवार के साथ उसके पड़ोसियों को भी अब दोनों की दोस्ती पर एतराज हो रहा है. लेकिन शायद इन दोनों का साथ ही इनकी किस्मत है, इसलिए अब एक तूफान दोनों को और करीब लेकर आने वाला है. वहीं दोनों की करीबियां देखकर अब बा, वनराज (Sudhanshu Pandey) और काव्या (Madalsa Sharma) के दिलों पर सांप लोटने वाले हैं.
अनुज बताएगा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का राज
बीते दिन हमने देखा कि अनुज (Gaurav Khanna) और अनुपमा (Anupama) मंदिर गए हैं. आज के एपिसोड में हम इसके आगे कुछ मजेदार ट्विस्ट देखने वाले हैं. हम देखेंगे कि दोनों मंदिर में बैठकर बात करेंगे इसी बीच अनुपमा, अनुज से पूछेगी कि उसने अब शादी क्यों नहीं की. इसके जवाब में अनुज काफी साफगोई से अनुज से कहेगा कि ऐसा नहीं है कि उसकी जिंदगी में लड़कियां नहीं आईं, लेकिन अफेयर होने के बाद भी उसे किसी से प्यार नहीं हुआ, इसलिए शादी नहीं की. इसके बाद दोनों वहां से बाहर निकलकर थोड़ी दूर ही जाएंगे और तेज बारिश शुरू हो जाएगी.
अनुज-अनुपमा का होगा एक्सीडेंट
ये बारिश इतनी तेज हो जाएगी कि तूफान का रूप ले लेगी. अनुज (Gaurav Khanna) को बारिश के कारण रास्ता नहीं दिखेगा और दोनों एक एक्सीडेंट का शिकार हो जाएंगे. लेकिन दूसरी ओर दोनों के लेट होने पर घर पर सब इंतजार कर रहे होंगे. बा और वनराज गुस्से में उसका इंतजार करेंगे वहीं, नंदिनी और बापूजी को अनुपमा और अनुज की चिंता सताएगी. लेकिन वनराज ऊपर से गुस्सा करते हुए भी मन ही मन अनुपमा की चिंता करता नजर आएगा.
तूफान लाएगा दोनों को करीब
एक्सीडेंट से गाड़ी बंद हो जाएगी, इसलिए अनुपमा और अनुज आसपास कहीं मदद खोजने के लिए निकलेंगे. दोनों को ये तूफान काफी करीब ले आएगा. दोनों एक ही छाते में तेज बारिश में सड़क पर निकलेंगे. इतने में अनुपमा का पैर फिसल जाएगा, अनुज उसे बचाने के लिए उसका हाथ थामेगा और उसके हाथ से छाता छूट जाएगा. इसके बाद दोनों भीगते हुए एक दूसरे के काफी करीब आएंगे.
इसे भी पढ़ें: 'Anupama' की बहू किंजल को चढ़ा है बोल्डनेस का बुखार, MISS तो नहीं कर दिया बैकलेस अवतार
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें