नई दिल्ली: फेमस टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में लीड किरदार रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) निभा रही हैं, लेकिन उनके साथ ही बाकी किरदार निभाने वाले कलाकार भी लोगों का खूब प्यार पा रहे हैं. अनुपमा की होने वाली छोटी बहू नंदिनी यानी अनघा भोसले (Anagha Bhosle) भी इस शो से लोगों की फेवरेट अदाकारओं की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्क्रीन पर सादगी से रहने वाली नंदिली रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. बड़ी बहू किंजल यानी निधि शाह (Nidhi Shah) की तरह ही अनघा भी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं. 


नंदिनी ने दिखाया बोल्ड अंदाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस अनघा भोसले (Anagha Bhosle) को सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में काफी पसंद किया जा रहा है, जो अनुपमा की छोटी बहू नंदिनी के रोल में हैं. वह आए दिन अपने फैंस को अपने नए-नए रूप दिखाकर सरप्राइज करती रहती हैं. अनघा भोसले (Anagha Bhosle) ने हाल में ही एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. निधि के फैंस को अनुपमा की बहूं का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस का इतना ग्लैमरस अवतार पहली बार देखने को मिला है. 


 



बैकलेस चोली में बिखेरे जलवे


सामने आई तस्वीर में एक्ट्रेस अनघा भोसले (Anagha Bhosle) बैकलेस चोली पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड लहंगा पहना है, जिसमें वो अपनी बैकलेस चोली फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक्ट्रेसा का लुक लोगों को खूब भा रहा है. वहीं एक दूसरी फोटो में उन्होंने जालीदार टॉप पहना है. ब्लैक कलर का नेट वाला टॉप उन्होंने बड़े स्टाइल से कैरी किया है. दोनों ही बोल्ड अंदाज में एक्ट्रेस फैंस का दिल जीत रही हैं. अनघा का ये अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है. अनघा के फैंस बार-बार उनकी इस तस्वीर को देख रहे हैं. बता दें, इससे पहले भी कई बार अनघा बोल्ड लुक में नजर आ चुकी हैं. आज कल एक्ट्रेस का बोल्ड शूट वायरल होता रहता है.


 



सोशल मीडिया पर निधि रहती हैं एक्टिव


नंदिनी यानी अनघा भोसले (Anagha Bhosle) का इन दिनों 'अनुपमा' (Anupama) में काफी अहम ट्रैक चल रहा है. वो अपनी सास अनुपमा का साथ देती नजर आ रही हैं. वहीं उनका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें परेशान कर रहा है, जिस वजह से पूरा शाह परिवार और समर दोनों परेशान है. इस सब में अनुज कपाड़िया इनकी मदद कर रहा है. अनघा के 880k फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली अनघा ने अब 483 पोस्ट की हैं. बीते दिनों में अचानक से उनकी लोप्रियता में इजाफा हुआ है. उनकी वेस्टर्न ड्रेसेस से लेकर एथनिक ड्रेस में भी तस्वीरें हैं. वो दोनों ही अंदाज में खूब पसंद की जा रही हैं. 


ये भी पढ़ें: Anupama संग गरबे का एक्साइटमेंट इतना ज्यादा, बिना पैंट ही पंडाल पहुंच गए Anuj Kapadia!


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें