Anupama संग गरबे का एक्साइटमेंट इतना ज्यादा, बिना पैंट ही पंडाल पहुंच गए Anuj Kapadia!
Advertisement
trendingNow11011879

Anupama संग गरबे का एक्साइटमेंट इतना ज्यादा, बिना पैंट ही पंडाल पहुंच गए Anuj Kapadia!

Anuj Kapadia without pants in Pandal: टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में जेंटलमैन बने नजर आने वाले अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) का ये रूप देखकर फैंस के होश उड़ जाएंगे. 

फोटो साभार: Instagram@Rupaliganguly

नई दिल्ली: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) और अनुपमा की बढ़ती दोस्ती लोगों को पसंद आ रही है. अनुज कपाड़िया की एंट्री के बाद से ही एक्टर गौरव खन्ना की फैंस फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. शो में वह एक बड़े बिजनेसमैन के किरदार में नजर आ रहे हैं. इसलिए उनका लुक जेंटलमैन वाला ही होता है. लेकिन अब अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें वह कच्छा पहनकर गरबा पंडाल में टहलते नजर आ रहे हैं. 

  1. अनुपमा ने शेयर किया अनुज का वीडियो 
  2. सेट पर कच्छे में घूमते आए नजर
  3. गरबा पंडाल का है ये वीडियो

'अनुपमा' ने शेयर किया वीडियो

शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) टीवी पर भले ही काफी सीरियस नजर आती हैं लेकिन रियल लाइफ में वह काफी मजाकिया हैं. अब रुपाली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके बिजनेस पार्टनर और दोस्त अनुज कपाड़िया (Gaurav Khanna) नजर आ रहे हैं. लेकिन वीडियो में अनुज का अवतार स्क्रीन से एकदम अलग है. क्योंकि वह कुर्ता और कोट के साथ बिना पैंट के सिर्फ कच्छे में सेट पर टहलते नजर आ रहे हैं. 

fallback

वीडियो के संग लिखी ये बात

इस वीडियो पर रुपाली ने हंसने वाला इमोजी बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने यहां अंग्रेजी में ANUJ भी लिखा है. रुपाली का ये वीडियो बता रहा है कि स्क्रीन ही नहीं रियल लाइफ में भी अनुज और अनुपमा की काफी गहरी दोस्ती है. हालांकि वीडियो शेयर करने के कुछ देर बाद ही रुपाली ने इसे डिलीट भी कर दिया है. 

ऐसी चल रही सीरियल की कहानी

आपको बात दें कि टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों गरबे की धूम मची हुई है. पूरे परिवार से पंगा लेकर अब आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज की जोड़ी पंडाल में नाचती नजर आने वाली है. इसके बाद एक बार फिर बा अपने अंदाज में अनुज की बेज्जिती करेगी. लेकिन इस बार अनुपमा अपने दोस्त के लिए बा को भी जवाब देने से नहीं चूकेगी. 

ये भी पढ़ें: कितने गहरे दोस्त हैं Ananya Panday और Aryan Khan, इन तस्वीरों से सबकुछ हो जाएगा साफ 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Trending news