`पैसा और ताकत कुछ...` रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने फिर कसा तंज, क्या `अनुपमा` देगी इसका कोई जवाब?
Rupali Ganguly Stepdaughter: रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा के बीच विवाद तब बढ़ा, जब ईशा ने रूपाली को `टॉक्सिक और एब्यूसिव` कहा. जिसके बाद रूपाली ने मानहानि केस दर्ज करवाया दिया. अब हाल ही में ईशा ने एक बार फिर तंज ककते हुए कहा कि वे सही बात के लिए खड़े होने में विश्वास रखती हैं.
Rupali Ganguly Stepdaughter Esha Verma: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा काफी समय से अपने बीच विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ समय पहले 'अनुपमा' फेम रूपाली ने ईशा पर मानहानि केस दर्ज करवाया दिया था, जिसके बाद ईशा ने वो सभी पोस्ट डिटिल कर दिए थे, जिनमें उन्होंने एक्ट्रेस को लेकर तमाम तरह के दावे किए थे. कुछ दिनों की शांति के बाद एक बाद फिर ईशा ने रूपाली पर एक एक पोस्ट कर निशाना साधा है.
दोनों के बीच तकरार तब शुरू हुई जब ईशा ने रूपाली को 'टॉक्सिक और एब्यूसिव' कहा. ईशा, अश्विन वर्मा और उनकी पहली पत्नी सपना वर्मा की बेटी हैं, जिनका तलाक 2008 में हुआ था. अश्विन ने 2013 में रूपाली से शादी की और उसी साल उनके बेटे रुद्रांश का जन्म हुआ. ईशा ने अपने हालिया पोस्ट में लिखा, 'पैसा और ताकत सच्चाई को लंबे समय तक छिपा नहीं सकते. आपका चरित्र वही है जो आप करते हैं, न कि जो आप बताते हैं. फेम, पैसा और ताकत सच्चाई को कुछ समय के लिए छिपा सकते हैं'.
ईशा ने सौतेली मां पर फिर कसा तंज
उन्होंने आगे लिखा, 'लेकिन वे जो नुकसान पहुंचाते हैं, उसे मिटा नहीं सकते. कर्म और ब्रह्मांड सब कुछ सही करेंगे'. एक और पोस्ट में ईशा ने एक पहाड़ी इलाके की लड़की की तस्वीर शेयर की और लिखा, 'ये हाल की कमेंट्स का जवाब है'. साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में गलत के खिलाफ खड़े होने की बात की है. उन्होंने लिखा, 'ये पुरानी खबर बन गई है और अब इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं है. अगर मैं अपनी पहली मोहब्बत और पिता से भी आगे बढ़ सकती हूं, तो हम सभी आगे बढ़ सकते हैं. लाइफ में ग्रोथ, हीलिंग और असली बातों पर ध्यान देना जरूरी है'.
रूपाली गांगुली ने कही ये बात
रूपाली गांगुली और उनकी सौतेली बेटी के बीच विवाद उस वक्त शुरू हुआ था जब ईशा ने कहा था कि रूपाली ने उनका घर तोड़ा. उन्होंने रूपाली को 'एब्यूसिव और टॉक्सिक' महिला बताया था. इसके बाद रूपाली ने ईशा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर किया, जिसके बाद ईशा ने अपना इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिया था. हाल ही में रूपाली ने इस विवाद पर बात करते हुए कहा, 'अगर मैं कहूं कि ये मुझे इफेक्ट नहीं करता, तो ये झूठ होगा. ये निश्चित तौर पर इफेक्ट करता है. हम सभी इंसान हैं. जब लोग हमारे बारे में बुरा कहते हैं, तो दुख होता है'.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.