25 साल बाद मैं संभालूंगा केबीसी... अमिताभ बच्चन के सामने मुस्कुराकर बोल गए नाना पाटेकर, देखिए वीडियो
Advertisement
trendingNow12555986

25 साल बाद मैं संभालूंगा केबीसी... अमिताभ बच्चन के सामने मुस्कुराकर बोल गए नाना पाटेकर, देखिए वीडियो

KBC 16 का आने वाला एपिसोड मजेदार होने वाला है. इस शो में हॉट सीट पर नाना पाटेकर बतौर कंटेस्टेंट्स खेलेंगे. इस शो में आते ही नाना पाटेकर ने बिग बी से ऐसी बात कह दी कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

नाना पाटेकर और अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan Nana Patekar: 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' का हर एपिसोड दमदार होता है. कभी बिग बी की शो में आए कंटेस्टेंट से बातचीत दिलचस्प होती है तो कभी हॉट सीट पर आए कंटेस्टेंट्स की आप बीती सुन अमिताभ बच्चन की आंखें नम हो जाती है. इस बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो पर मेहमान बनकर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर पहुंचे. फिर क्या था जब दो दिग्गज आसने सामने हो तो नजारा तो देखने लायक होता ही है और बातें और भी ज्यादा मजेदार. शो में आते ही नाना पाटेकर ने बिग बी से 'केबीसी' को लोकर ऐसी बात कह दी कि उनका बयान लोगों का ध्यान खींच रहा है.

'वनवास' का प्रमोशन करने पहुंचे नाना
'केबीसी 16' (KBC 16) का ये एपिसोड फ्राइडे नाइट को टेलीकास्ट होगा.इस शो में नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म 'वनवास' की टीम के साथ पहुंचे. जिसमें उनके साथ उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर और डायरेक्टर अनिल शर्मा . इस शो में नाना पाटेकर नाम फाउंडेशन के लिए खेलते नजर आएंगे. ये फाउंडेशन किसानों के लिए काम करती है. इस शो की शुरुआत में नाना पाटेकर मोहम्मद रफी का गाना मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया गाते हुए एंट्री करते हैं. जिसके बाद बिग बी उन्हें ज्वाइन करते हैं और फिर दोनों मिलकर इस गाने को गाते हैं और गले लगते हैं.

 

 

सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर भर गया शहनाज गिल का दिल, किया ऐसा पोस्ट, रो पड़े फैंस

 

अगले 25 साल मैं देख लूंगा
हॉट सीट पर बैठते ही नाना पाटेकर अमिताभ बच्चन की फिल्म का डायलॉग बोलते दिखे- 'भगवान का दिया सब कुछ है बंगला है, गाड़ी है तुम्हारे पास क्या है?  जवाब में बिग बी कहते हैं- आज तो मेरे पास नाना पाटेकर है.' इसके बाद सभी लोग जोर से हंसने लगते हैं. तभी 'क्रांतिवीर' एक्टर नाना कहते हैं- 'अगले 25 साल तक केबीसी संभाल लेना, उसके बाद मैं संभाल लूंगा.' ये सुनते ही अमिताभ बच्चन मुस्कुरा देते हैं.

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

Trending news