Arti Singh on Govinda: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने आखिरकार अपने भाई कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की 'मामा' गोविंदा (Govinda) के साथ लड़ाई के बारे में खुल कर बात की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में आरती सिंह ने खुशी जताई कि गोविंदा मामा उनकी शादी में शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि वह कभी भी उनकी लड़ाई में शामिल नहीं थीं. उन्होंने बताया कि गोविंदा उनसे बहुत प्यार करते हैं और उन्होंने हमेशा उनका ख्याल रखा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के साथ पोडकास्ट में आरती सिंह (Arti Singh) ने कहा, ''मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात से हुई कि मेरे मामा आए. वह थोड़े समय के लिए आए थे, लेकिन वह आए. मेरे लिए उनका आना बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि बहुत दिनों बाद हम सब मिले. जैसे ही मैंने उसे देखा, मैं बहुत खुश हुई. मेरी उसके साथ कभी कोई बात नहीं हुई. आप मुझे जानते हैं. मुझे उनसे बहुत प्यार है.''


अभिषेक बच्चन के तलाक की पोस्ट लाइक करते ही ट्रेंड हुआ Grey Divorce? जानें इसके बारे में सबकुछ


'जो कुछ भी हुआ, मैं कभी उसका हिस्सा नहीं थी'
आरती सिंह ने आगे कहा, "और मैं हमेशा सबसे कहती थी कि... मेरा मतलब है, उन्होंने मेरा बहुत ख्याल रखा है. और उन्होंने मुझसे बहुत प्यार किया है. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. इसलिए, मैं उसमें कभी शामिल नहीं थी. जो कुछ भी हुआ, मैं कभी उसका हिस्सा नहीं थी. लेकिन मुझे खुशी है कि वह शादी में आए.''


क्या बच्चे न होना एक 'बड़ी निराशा' थी? शबाना आजमी ने मदरहुड को लेकर कह दी थी बड़ी बात


8 सालों से भी ज्यादा समय से चल रही गोविंदा-कृष्णा अभिषेक की अनबन
कृष्णा अभिषेक और गोविंदा की अनबन किसी से छिपी नहीं है और आठ साल से अधिक समय से चल रही थी. दोनों के बीच बातचीत नहीं हो रही थी.  जब भी गोविंदा को गेस्ट के रूप में 'द कपिल शर्मा शो' में बुलाया गया था तो उस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक नजर नहीं आए थे. हालांकि, जब आरती ने इस साल अप्रैल में दीपक चौहान से शादी की, तो उनके मामा और दिग्गज एक्टर गोविंदा शादी में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे. दरअसल, हर कोई गोविंदा के आरती की शादी में शामिल होने को लेकर अनिश्चित था, क्योंकि वह टीवी स्टार की हल्दी, संगीत और मेहंदी जैसे शादी से पहले की किसी भी सेरेमनी में शामिल नहीं हुए थे. गोविंदा ने शादी के रिसेप्शन में हिस्सा लिया था और जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया था.



आरती-दीपक को शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे गोविंदा
आरती और दीपक की शादी में शामिल होने पर गोविंदा ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा था, ''ईश्वर से प्रार्थना है, जो कृपित आरती पर हुई है किसी प्रकार का वास्तु दोष ना लगे.'' मामा गोविंदा के शादी में शामिल होने पर कृष्णा अभिषेक भी काफी इमोशनल हो गए थे. कृष्णा अभिषेक ने कहा था, ''मामा आए बहुत खुशी हुई. मैं उन्हें देखकर बहुत खुश हुआ. वो दिल की बात है. हमारा इमोशनल कनेक्ट है.''