दुल्हनिया आरती सिंह के हाथों पर लगी शगुन की मेहंदी, पर्पल आउटफिट पहन करती दिखीं डांस, देखें Videos
Arti Singh Wedding: आरती सिंह का मेहंदी वाले लुक के वीडियो सामने आ गए हैं. एक्ट्रेस वीडियो में बहुत खुश नजर आ रही हैं. आप भी देखें उनका खास अंदाज.
Arti Singh Wedding: आरती सिंह (Arti Singh) की शादी की जोरदार तैयारियां चल रही है. प्री वेडिंग बैश के फोटोज और वीडियोज लगातार सामने आ रहे हैं. हल्दी और ब्राइडल शॉवर में एक्ट्रेस का बहुत कमाल का अंदाज दिखा था. इसी के साथ आरती के मेहंदी के वीडियो भी सामने आ गए हैं. दुल्हनियां रानी पर्पल आउटफिट में किसी अप्सरा जैसी दिख रही हैं. साथ ही वो बहुत खुश भी नजर आ रही हैं. आप भी देखें उनके मेहंदी के खास वीडियोज.
आरती सिंह की मेहंदी
आरती सिंह ने अपनी मेहंदी के लिए बहुत खास लुक लिया है. पर्पल कलर के आउटफिट में वो किसी अप्सरा जैसी दिख रही हैं. साथ में उन्होंने मैचिंग नेकलेस और मांग टीका कैरी किया है. दुल्हनिया रानी वीडियो में बहुत खुश दिख रही हैं. मेंहदी लगवाते वक्त उनका डांस करने का अंदाज देख फैंस खुश हो गए हैं.
मौनी रॉय ने साड़ी में दिखाया कातिलाना अंदाज, दिए एक से बढ़कर एक पोज, देखें Photos
दूल्हे राजा भी आए नजर
आरती सिंह के साथ-साथ दीपक चौहान भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. दूल्हे राजा ने भी आरती के साथ मैचिंग कुर्ता और व्हाइट धोती कैरी की है. दोनों एक साथ बैठे हुए बहुत कमाल के दिख रहे हैं. वहीं, दोनों के चेहरे पर एक दूजे की होने की खुशी भी साफ दिखाई दे रही है.
फैंस को पसंद आया अंदाज
बता दें कि आरती सिंह के मेहंदी वाले लुक को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. कुछ ही देर के अंदर उनके वीडियोज वायरल हो गए हैं. आज रात को एक्ट्रेस का संगीत भी है. अंकिता-विक्की से लेकर रश्मि देसाई तक, कई सितारे उनके संगीत में पहुंचेंगे.
क्या भांजी आरती की शादी में आएंगे मामा गोविंदा? कश्मीरा शाह ने दिया दो टूक जवाब
25 अप्रैल को है शादी
आरती और दीपक की शादी 25 अप्रैल को है. मुंबई के इस्कॉन टैंपल में दोनों शादी करेंगे. परिवार और करीबी दोस्त दोनों की शादी में पहुंचेंगे.