नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के घर में कुछ नया न हो क्या ऐसा हो सकता है, बिल्कुल भी नहीं और वो भी तब जब घर में सनी लियोनी (Sunny Leone) आई हों. घर के बाहर जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) की दोस्ती के काफी ज्यादा चर्चे हो रहे हैं. दोनों की जोड़ी ये साफ जाहिर करती है कि दोनों के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है, लेकिन दोनों एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड कहते हैं.  


पहले भी सामने आई थी दोनों के प्यार की बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आए दिन दोनों अलग-अलग मौके पर एक दूसरे का साथ देकर ये साबित कर देते हैं कि दोनों के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है. बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में जब चैलेंजर्स की एंट्री हुई थी तो कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता और राहुल महाजन ने भी जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को बताया था कि अली गोनी (Aly Goni) उनसे बेहद प्यार करते हैं. ये बात सुनकर जैस्मिन बल्श भी करने लगी थीं. 


अली से शादी करेंगी जैस्मिन


रविवार को ‘वीकेंड का वार’ में सनी लियोनी (Sunny Leone) डॉक्टर बनकर घरवालों का इलाज करने आईं. इस दौरान सनी के मोटिवेट करने पर अली ने जैस्मिन से पूछा था कि क्या वे उनसे शादी करेंगी? अली (Aly Goni) ने घुटने पर बैठ कर जैस्मिन (Jasmin bhasin) को शादी के लिए प्रपोज किया था. अली के ऐसा पूछते ही जैस्मिन शर्म से लाल हो गई थीं. जैस्मिन ने तुरंत ही अली के इस सवाल का जवाब दे दिया, उन्होंने कहा कि अगर उनके मम्मी-पापा उन्हें शादी की अनुमति देते हैं तो वे अली से ही शादी करेंगी. 



अली के पास है 'प्लान बी'


अब सनी लियोनी (Sunny Leone) के कहने पर ही सही दोनों ने अपने प्यार को माना है. बता दें, 21 दिसंबर के एपिसोड में अली से राखी सावंत ने एक सवाल किया था. उन्होंने कहा था कि अगर जैस्मिन (Jasmin bhasin) के घरवाले शादी के लिए न माने तो वो क्या करेंगे? इसके जवाब में अली ने कहा कि अगर उनका परिवार शादी के लिए नहीं मानता तो वे जैस्मिन से बातचीत बंद कर देंगे, मगर परिवार के खिलाफ नहीं जाएंगे. साथ ही अली (Aly Goni) ने कहा कि वे किसी और से शादी कर लेंगे ताकि जैस्मिन उनसे नफरत करें. हालांकि, बाद में उन्होंने इन सभी बातों को रफादफा करते हुए कहा कि अगर घरवाले राजी नहीं हुए तो वे प्लान बी का इस्तेमाल करेंगे, बिना शादी के साथ रहेंगे. 


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: Rakhi Sawant ने Jasmin Bhasin को कह डाला 'चमगादड़', मिला करारा जवाब- SEE VIDEO