Weekend Ka Vaar: बिग बॉस का लगभग हर सीजन लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का पिटारा अपने साथ लेकर आता है. वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) कन्टेस्टेंट्स के साथ बातचीत करते हैं, स्टेज पर होस्टिंग करते हैं और घर के अंदर के लोगों को बाहर के लोगों का पॉइंट ऑफ व्यू बताते हैं. लेकिन इस वीकेंड पर कुछ अलग और इंटरेस्टिंग होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होस्ट बनकर ये कौन पहुंचा?


दरअसल वीकेंड के वार पर दर्शकों को सलमान खान और मनीष पॉल एक साथ नजर आने वाले हैं. मनीष पॉल की होस्टिंग से लेकर कॉमेडी तक, लोगों को उनका स्टाइल खूब पसंद आता है. जरा सोचकर देखिए कि जब वीकेंड के वार पर मनीष पॉल (Maniesh Paul) सलमान खान के को-होस्ट बनकर सभी को एंटरटेन करेंगे तो सभी कितना एंजॉय करेंगे. 



साथ मिलकर खूब करेंगे एंटरटेन


इस पॉपुलर टीवी शो को देखने के बाद कई लोगों का डेली मनोरंजन (Entertainment) का कोटा पूरा हो जाता है. आपको बता दें कि इस मजेदार एपिसोड की शूटिंग गुरुवार को होने वाली है लेकिन आपको ये एपिसोड आने वाले वीकेंड पर देखने को मिलेगा. वैसे इससे पहले भी सलमान खान और मनीष पॉल एक साथ स्टेज शेयर कर चुके हैं. दोनों की केमिस्ट्री (Chemistry) वाकई में गजब की है और लोग इन्हें साथ में मस्ती करते देख खुद भी खुशी से झूम उठते हैं.


लोगों को पसंद है बिग बॉस शो


बिग बॉस 16 की अच्छी टीआरपी इस बात का सबूत है कि ये शो (Bigg Boss 16) लोगों को कितना ज्यादा पसंद है. वहीं सलमान खान इस शो के लिए बेस्ट होस्ट माने जाते हैं. अगर मनीष पॉल की बात की जाए तो एक्टिंग, होस्टिंग (Hosting), सिंगिंग और पॉडकास्टिंग जैसी क्रिएटिविटी वाले कामों में ये हमेशा ही आगे रहते हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं