Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 सीजन ने शुरुआत से सुर्खियां लूट रखी हैं. फैंस से लेकर सितारों तक, हर कोई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के बारे में बात कर रहा है. कई सारे टीवी शो और बिग बॉस का हिस्सा रहने वाली रश्मि देसाई ने भी हाल ही में बिग बॉस के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने खुलकर अंकिता लोखंडे का सपोर्ट किया. साथ ही यह भी बताया कि अंकिता क्यों 17वें सीजन की विजेता होना जिजर्व करती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रश्मि देसाई ने किया अंकिता लोखंडे को सपोर्ट 


रश्मि देसाई हमेशा से अपनी बातों को बेबाकी से रखती हैं. उनसे जब हाल ही में बिग बॉस से जुड़ा सवाल किया गया, तो भी उन्होंने बात घुमाए जवाब दिया. टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू  में वो कहती हैं, "यह शो आपको अलग-अलग परिस्थिती में डालता है. मैं चाहती हूं कि अंकिता लोखंडे इस गेम को जीते. मैं उसके साथ 15  साल से ज्यादा की दोस्ती शेयर कर रही हूं. उस लड़की ने जीरो लेवल से शुरू कर यहां तक का सफर तय किया है और हमेशा बेबाकी से बात रखती हैं." 



'अंकिता बने विजेता' - रश्मि देसाई 


इस बातचीत के दौरान रश्मि ने कहा कि अंकिता बहुत मुश्किलों के बाद यहां तक पहुंची है, तो उसे गेम जीतना चाहिए. एक्ट्रेस ने कहा कि अंकिता ने अपनी लाइफ में बहुत पड़ाव देखें हैं और अब बिग बॉस में इतना आगे जाने के बाद, वो विजेता बनना डिजर्व करती है. 



ये सितारे भी कर रहे हैं अंकिता लोखंडे को सपोर्ट 


बता दें कि अंकिता कई शो और फिल्मों में काम कर चुकी हैं, ऐसे में उनके फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है. साथ ही इंडस्ट्री में भी एक्ट्रेस ढेर सारे सितारों के साथ खास बोंड शेयर करती हैं. अंकिता लाखंडे को मृणाल ठाकुर, अली गोनी, सुशांत सिंह राजपूत की बहन, राजीव आदित्य और ऐसे ही कई सितारे सपोर्ट कर रहे हैं.