Salman Khan and Tabu marriage plans: हाल ही में 'वीकेंड का वार' में बॉलीवुड ब्यूटी तब्बू बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के मंच पर पहुंचीं. उनके और मेजबान सलमान खान के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. प्रतियोगियों और दर्शकों को इसकी झलक तब मिली, जब उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड के दौरान मंच साझा किया. अपनी शादी ना करने की स्थिति का मजाक उड़ाने से लेकर अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेताओं ने कई हल्के-फुल्के पल साझा किए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एपिसोड की शुरुआत तब्बू (Tabu) और सलमान खान (Salman Khan) के गेम खेलने से हुई. सलमान खान ने बताया कि उनकी दोस्ती काफी पुरानी है और वे एक-दूसरे को इतनी अच्छी तरह से जानते हैं कि वे एक-दूसरे के लिए इंटरव्यू भी दे सकते हैं. फिर वे बारी-बारी से एक-दूसरे के प्रश्नों का उत्तर देते हैं, जो वे अपने सामने रखे एक बॉक्स से चुनते हैं. वे तब्बू के पसंदीदा गाने 'हुड हुड दबंग' पर डांस करते हुए राउंड खत्म करते हैं.


तब्बू ने विक्की से पूछा- कितने फेरे लिए थे?
तब्बू ने अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को स्वीट कहा और विक्की भैया (Vicky Jain) को उनके नए साल के डांस परफॉर्मेंस के लिए बधाई दी. इसके बाद तब्बू विक्की से पूछती हैं कि क्या वह बाहर की लड़कियों सहित सभी के लिए विक्की भैया हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस उनसे यह भी पूछती हैं कि उन्होंने कितने फेरे लिए थे. बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट विक्की जैन ने खुलासा किया कि उन्होंने चार से अधिक बार फेरे लिए और जब उन्होंने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया, तो सलमान खान ने उन्हें फिर से फेरे लेने के लिए कहा. मजाक के लहजे में विक्की कहते हैं, ''भाई ने सोचा में तो कर नहीं रहा तुम ही कर लो.''


सलमान खान बोले- हम लोग करेंगे व्हीलचेयर पर...
इस पर तब्बू जवाब देती हैं, ''क्या है हम लोग नहीं कर रहे हैं तो हम लोग के हिस्से का भी दूसरों से करवा रहे हैं. अब आप लोग निकल चुके हो, हम लोग बाकी हैं.'' इस पर सलमान खान हंसते हुए कहते हैं, ''हम लोग करेंगे व्हीलचेयर पर. वहां से सीधा आग में चले जाएंगे.''



सलमान खान और अजय देवगन बताया अपने 'अनमोल रतन'
तब्बू ने शो के दौरान सलमान खान और अजय देवगन को अपना 'अनमोल रतन' बताया. जब सलमान खान ने तब्बू से पूछा कि वह इस शो के कंटेस्टेंट्स के बारे में क्या सोचती हैं तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'बच्चे हैं... खेल रहे हैं सब.' इस बारे में बात करते हुए कि क्या उनका कोई पसंदीदा है? तब्बू ने खुलासा किया, ''विक्की बहुत अच्छा है. और मैं अपने निजी कारणों से अरुण को पसंद करती हूं, क्योंकि वह भी हैदराबाद से हैं.'