बिग बॉस 18 का ये हफ्ता काफी घमासानों से भरा रहा. जहां विवियन डीसेना और रजत में खूब लड़ाई हुई तो ईशा, चाहत से लेकर सना के बीच भी झगड़े काफी देखने को मिले. पूरा वीक काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा. अब वीकेंड के वार पर किसकी क्लास लगेगी सबको इसका ही इंतजार है. तो सबसे बड़ा अपडेट ये है कि इस वीकेंड के वार पर सलमान खान नजर नहीं आएंगे. बल्कि एकता कपूर घरवालों को समझाने के लिए आने वाली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एकता कपूर 'वीकेंड का वार' एपिसोड के दौरान 'बिग बॉस 18' के घरवालों, खासकर चाहत पांडे बढ़िया डोज देने वाली हैं. वह विमेन कार्ड खेलने को लेकर उन्हें समझाती हैं. 'समानता' और 'स्पेशल ट्रीटमेंट' के बीच का अंतर क्या होता है ये भी अच्छे से क्लियर करती हैं.


रोहित शेट्टी और एकता कपूर करेंगे वीकेंड का वार होस्ट
शो के होस्ट सलमान खान 'वीकेंड का वार' में शामिल नहीं होंगे क्योंकि वह अपनी अगली फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी शो की मेजबानी करते नजर आएंगे. हालांकि, एकता एक सेगमेंट में आएंगी और अपनी आने वाली फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का प्रचार करेंगी.



एकता कपूर ने लगाई क्लास
बिग बॉस 18 से सामने आए ऑफिशियल प्रोमो में एकता घरवालों से बात करती नजर आ रही हैं और उन्हें समानता का मतलब बता रही हैं. वह चाहत से लेकर रजत और विवियन सबकी जमकर क्लास लगाती हैं. वह चाहत से कहती हैं,  "मैं इस विषय को उठाना चाहती हूं जो मुझे बहुत परेशान कर रहा है. यहां कुछ लड़कियां कहती हैं कि हमें आपका सम्मान करना चाहिए क्योंकि हम महिलाएं हैं. सम्मान और स्पेशल ट्रीटमेंट में अंतर है. स्पेशल ट्रीटमेंट समानता नहीं है. समानता का मतलब है कि आप और मैं समान हैं."


चाहत पांडे को सिखाया पाठ
चाहत ने जेल में बंद अविनाश मिश्रा पर पानी फेंका था. इस घटना के बारे में निर्माता ने कहा, "अगर आप किसी पर पानी फेंकते हैं, तो आपको जवाब मिलेगा." उन्होंने कहा, "एक बात बता दूं चाहत, तुम यहां एक खिलाड़ी हो. किसी को किसी भी तरह का स्पेशल ट्रीटमेंट देना या उससे इसकी उम्मीद करना उस समानता पर सवाल उठाता है, जिसके लिए तुम और मैं इस देश में हर दिन लड़ती हैं और इसे हासिल करती हैं."



दुनिया की 5 सबसे महंगी फिल्में, जिसे बनाने में लगा दिए अरबों रुपये, लिस्ट में नहीं है बॉलीवुड की एक भी मूवी


 


समानता और स्पेशल ट्रीटमेंट में अंतर
फिर उन्होंने कहा, "यदि कोई तुम्हें जवाब देता है तो तुम इसे पुरुषों और महिलाओं के बीच की समस्या नहीं बना सकती, तुम सभी महिलाओं के लिए बात करो. उन महिलाओं को छोड़कर जो तुम्हारे साथ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं, तुम अपने लिए क्यों लड़ रही हो?" एकता ने अंत में कहा, "तुम एक लड़की हो, लेकिन तुम एक प्रतियोगी भी हो. तुम एक इंसान हो और तुम एक खिलाड़ी भी हो."


एजेंसी: इनपुट


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.