सनरूफ कार, अंदाज मजेदार...चिंता, फिकर छोड़ देर रात घूमने निकल पड़ी ये हसीना, ऐसे ली 2023 में एंट्री
Charu Asopa Video: चारू असोपा इन दिनों अपनी जिंदगी को भरपूर जीती हुई नजर आ रही हैं. वो हर पल को खुलकर इन्जॉय करती हैं और उसी अंदाज में उन्होंने नए साल का स्वागत भी किया. ये वीडियो अब खूब पसंद की जा रही है.
Charu Asopa News: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा 2022 में खूब सुर्खियों में रही. कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर तो कभी अपने अंदाज के चलते. सारी टेंशन, फिकर को छोड़ चारू खुलकर अपनी लाइफ इन्जॉय करती हुईं नजर आती हैं और जिंदगी जीने का ये अंदाज लोगों को खूब भाता भी है. वहीं इसी स्टाइल में चारू ने नए साल का स्वागत भी किया. उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसमें चारू रात में सनरूफ कार में घूमती हुईं दिख रही हैं और इसी स्टाइल में ले रही हैं एंट्री 2023 में.
चारू का बेफिक्रा अंदाज
चारू असोपा इस वीडियो में ऑफ शॉल्डर ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. वो एक सनरूफ कार में सवार जो तेजी से चल रही है और चारू इस पल का खूब लुत्फ उठा रही है. इस वीडियो के कैप्शन में चारू लिखती हैं-खुशी-खुशी 2023 में जाते हुए.
इस वीडियो पर चारू के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. कोई उन्हें खूबसूरत बता रहा है तो को आने वाले साल के लि ए शुभकामनाएं दे रहा है.
2022 में खूब रहीं चर्चा में
बीता साल चारू असोपा के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. खासतौर से हम बात निजी जिंदगी की कर रहे हैं. 2021 में वो मां बनी थीं जिसके बाद उनके और राजीव के बीच हमेशा ही अनबन की खबर आई. एक पल ऐसा भी आया कि दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था. तलाक के कागजात तक साइन होने वाले थे लेकिन तभी फिर से दोनों ने बेटी जियाना के लिए साथ आने का फैसला किया. पर एक महीने में ही बात बिगड़ गई और दोनों तब से अब तक साथ नहीं आए हैं. चारू अकेले ही बेटी को संभाल रही हैं और खुलकर अपनी जिंदगी को जी रही हैं. खबर है कि जल्द ही उनका तलाक भी होने जा रहा है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं