`छोटी सरदारनी` के एक्टर पर मुंबई में दिनदिहाड़े हमला, गुंडों ने तोड़े कार के शीशे
Mahir Pandhi Attacked: `छोटी सरदारनी` फेम माहिर पंधी पर मुंबई में दिनदिहाड़े गुंडों ने हमला कर दिया था. हमले की जानकारी एक्टर ने फैंस को खुद सोशल मीडिया पर दी है.
Mahir Pandhi in News: टीवी के फेमस शो 'छोटी सरदारनी' के एक्टर माहिर पांधी को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है. माहिर पांधी पर गुंडों ने मुंबई में दिनदिहाड़े हमला कर दिया. इस बात की जानकारी माहिर पांधी (Mahir Pandhi) ने खुद सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी. माहिर पांधी ने सोमवार की देर रात एक शॉकिंग वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे टूट दिखाई दे रहे थे. साथ ही एक्टर ने सवाल किया था कि क्या यह शहर अब यहां के लोगों के लिए सुरक्षित नहीं है.
छोटी सरदारनी के एक्टर पर दिनदिहाड़े हुआ हमला!
'छोटी सरदारनी' के एक्टर माहिर पांधी (Mahir Pandhi Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उनकी गाड़ी डैमेज्ड और रियर व्यू मिरर टूटा हुआ दिख रहा था. वीडियो में माहिर पांधी ने गाड़ी की खिड़की के शीशे की झलक भी दिखाई थी, जो पूरी तरह से टूटा हुआ था. वीडियो के साथ ही माहिर पांधी ने बताया था कि यह घटना सोमवार को हुई है. माहिर ने साथ ही लिखा- 'आज मुझ पर दिनदिहाड़े दो अनजान गुंडों ने हमला किया. उन्होंने दोनों खिड़कियां तोड़ने की कोशिश (लगभग कामयाब हुए) और साइड मिरर भी तोड़ दिए.'
माहिर पांधी ने सुरक्षा को लेकर पूछा सवाल
माहिर पांधी (Mahir Pandhi News) ने आगे लिखा- 'नहीं, यह रोड रेज नहीं था क्योंकि ऐसा कुछ हुआ नहीं था. यह तोड़फोड़ करने या शायद इससे भी ज्यादा या लूटपाट करने की कोशिश थी.' माहिर ने आगे लिखा- 'हां पुलिस मदद कर रही है लेकिन क्या मुंबई सुरक्षित है?'
माहिर पांधी वर्कफ्रंट
माहिर पांधी अब फेमस टीवी शो 'वंशज' में दिग्विजय उर्फ डीजे की भूमिका में न-जर आ रहे हैं. 'छोटी सरदारनी' के बाद काफी समय तक गायब रहने के बाद एक्टर ने धमाकेदार वापसी की है. बता दें, माहिर पांधी, एकता कपूर की वेब सीरीज 'बेबाकी' का भी हिस्सा रह चुके हैं.