Eijaz Khan Pavitra Punia Breakup: 4 साल बाद एजाज खान और पवित्रा पुनिया का टूटा रिश्ता, ब्रेकअप को लेकर दोनों ने बयां किया दर्द
Eijaz Khan and Pavitra Punia Breakup Reason: टीवी कपल पवित्रा पुनिया और एजाज खान के ब्रेकअप को लेकर ऑफिशियल बयान सामने आ गया है. इसका मतलब ये है कि दोनों अब रिश्ते में नहीं हैं. दोनों ने अपनी राहें अलग अलग कर ली हैं. दोनों की लवस्टोरी `बिग बॉस 14` में शुरू हुई थी. आइए बताते हैं दोनों ने ब्रेकअप को लेकर क्या कहा.
पिछले कुछ समय से टीवी कपल एजाज खान और पवित्रा पुनिया अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे हैं. खबरें आ रही थीं कि दोनों के रिश्ते में अनबन चल रही है. अब दोनों का ऑफिशियल बयान सामने आ गया है. जिसके बाद साफ हो गया है कि पवित्रा पुनिया और एजाज खान का ब्रेकअप हो गया है. दोनों ने ही अलग होने की बात की पुष्टि की और रिएक्ट भी किया है. मालूम हो, दोनों 4 साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों की सगाई भी हो चुकी थी.
'ई-टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, पवित्रा पुनिया और एजाज खान का ब्रेकअप हो गया है. रिश्ता टूटने को लेकर पवित्रा ने कहा कि यहां कुछ भी परमानेंट नहीं होता है. सबकी एक लाइफ होती है. यही चीज रिश्ते को लेकर भी होती है. यही चीज उनके और एजाज खान के रिश्ते को लेकर भी है. कुछ महीने पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
एजाज और पवित्रा का ब्रेकअप क्यों हुआ
वहीं एजाज खान ने इसी रिपोर्ट में ब्रेकअप को लेकर कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि पवित्रा पुनिया को जिंदगी में खूब प्यार और सफलता मिले. वह बहुत डिजर्व करती हैं. वह हमेशा हमेशा के लिए उनकी जिंदगी का हिस्सा रहेंगी. वहीं ब्रेकअप का कारण दोनों की कंपैटिबिलिटी को बताया जा रहा है.
Eijaz Khan and Pavitra Punia Love Story
मालूम हो, पवित्रा पुनिया और एजाज खान की लवस्टोरी 'बिग बॉस 14' में शुरू हुई थी. दोनों का रिश्ता शुरुआत में लड़ाई और नोकझोंक वाला था लेकिन जब पवित्रा घर से एविक्ट हुई थीं उन्हें प्यार का एहसास हुआ. जब शो में फैमिली वीक का किस्सा शुरू हुआ तो एजाज खान के लिए पवित्रा आईं और उन्होंने अपने प्यार को कुबूल किया.
Eijaz Khan and Pavitra Punia Age differnece
साल 2022 में तो पवित्रा और एजाज की सगाई की खबरें भी आई थीं. दोनों के बीच 11 साल की उम्र का फासला है. सोशल मीडिया पर पवित्रा ने एजाज के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वह इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती दिख रही थीं.
एजाज खान ने छोड़ा घर
एजाज खान और पवित्रा पुनिया पिछले कई सालों से साथ रह रहे थे. दोनों ने मुंबई के मलाड में घर लिया हुआ था. मगर पिछले महीने ही एजाज ने ये घर छोड़ दिया है हालांकि पवित्रा अभी भी यहीं रह रही हैं.