Comedian Sunil Pal Missing: लोगों को हंसा-हंसाकर लोट पोट करने वाले मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल की वाइफ ने गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं अब, पत्नी सरिता ने बताया कि कॉमेडियन से बात हो गई है वो ठीक हैं. दरअसल, कुछ देर पहले ऐसी खबर आई थी कि कॉमेडियन कुछ घंटों से मिसिंग है. पति के मिसिंग की खबर वाइफ ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील पाल मुंबई से बाहर एक शो में परफॉर्म करने के लिए गए थे और कब वापस आएंगे इसकी जानकारी पत्नी को दी थी. लेकिन जब कॉमेडयन से संपर्क नहीं हो पाया तो वाइफ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठीक हैं सुनील


वाइफ सरिता से विरल भयानी की टीम से बातचीत की स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस चैट में सुनील पाल की वाइफ सरिता ने बतायि कि वो ठीक हैं. पुलिस से और मेरे से उनकी बात हो गई है. 



 


जांच में जुटी पुलिस
खबरों की मानें तो सुनील (Sunil Pal) जिस शो में परफॉर्म करने गए थे वहां से उनकी मुंबई की वापसी 3 दिसंबर को थी. लेकिन लगातार फोन ट्राई करने के बाद भी नॉट रीचबल है. जिसके बाद पत्नी सरिता ने पुलिस स्टेशन शिकायत करने पहुंचीं. फिलहाल, इस पूरे मामले की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और उनके करीबी लोगों से कॉमेडियन के ठिकाने के बारे में पूछ रही है.


 



बॉलीवुड को लात मारकर हॉलीवुड पहुंची थीं प्रियंका चोपड़ा, फेल होने के डर से पहले ही बना लिया था Plan B, मां मधु चोपड़ा का खुलासा


काफी है नाम


सुनील पाल काफी वेलनोन कॉमेडियन हैं. इसके साथ ही व्हाइस ओवर आर्टिस्ट और फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं. इन्हें पॉपुलैरिटी 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज' शो से मिली थी. इसके बाद कई फिल्मों में भी काम किया. इन फिल्मों में 'हम तुम', 'फिर हेरा फेरी', 'अपना सपना मनी मनी', 'बॉम्बे टू गोवा', 'किक', 'मैं हूं रजनीकांत' और 'डर्टी पॉलिटिक्स' शामिल है. इनकी आखिरी फिल्म साल 2018 में 'तेरी भाभी है पगले' है थी. 


 



इस इकलौते हीरो के आगे पस्त है पूरा बॉलीवुड और साउथ, पहले दिन ही निकाला 100 करोड़ का बजट, 'बाहुबली-जवान' सबको पिया दिया था पानी, तोड़े 5 रिकॉर्ड


 


ये एक्टर भी कुछ दिन पहले हुए थे गायब
जहां एक ओर सुनील पाल की गुमशुदगी की खबर ने फैंस को परेशान कर दिया है तो वहीं, कुछ महीने पहले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के गुरचरण सिंह भी गायब हो गए थे. परिवार वालों ने मिसिंग की पुलिस शिकायत भी दर्ज करवाई थी. हालांकि कुछ दिनों बाद वो खुद वापस घर लौट आए थे. 'तारक मेहता' शो में गुरुचरण सिंह ने 2008 से 2013 तक काम किया था.


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.