India's Biggest Blockbuster of All Time: आजकल फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर 100-200 करोड़ कमाना तो आम बात हो गई है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो भारत की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी. लेकिन इस इकलौते हीरो का रिकॉर्ड पूरा बॉलीवुड मिलकर नहीं तोड़ पाया है. यहां तक की साउथ के कई दिग्गज सितारे भी इस एक्टर के सामने हार मान चुके हैं. जिसका सबूत फिल्म का बेहतरीन कलेक्शन है. तो चलिए आज हम आपको इस मूवी के बार में बताते हैं जिसने रिलीज के पहले दिन ही पूरा बजट निकाल लिया था.
जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो पहले पार्ट का सीक्वेल था. इस फिल्म का पहली पार्ट साल 2018 में आया था. वहीं दूसरा पार्ट साल 2022 में आया. लेकिन पहले पार्ट से दूसरे पार्ट के बीच में कई साल का गैप था. बावजूद इसके दूसरा पार्ट ने रिलीज होते ही बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री पर ऐसा दबदबा बनाया कि मूवी ने रिलीज होते ही तूफान ला दिया.
आपके दिमाग में 'आर आर आर', 'कल्कि 2989 AD','पुष्पा', 'केजीएफ चैप्टर वन', 'जवान', 'पठान', 'सालार' और 'एनिमल' का नाम आ रहा होगा. लेकिन इन सभी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली ये फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' है. जिसमें यश ने रॉकी का रोल निभाया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीबन 100 करोड़ था. लेकिन फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन वर्ल्डवाइड 164 करोड़ का कलेक्शन कर बजट निकालने में सफल हो गई थी. ये फिल्म कन्नड़ इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्म थी. जिसने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड्स ब्रेक किए थे. ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसका पहला पार्ट 'केजीएफ चैप्टर 1' 2018 में.
इस फिल्म ने रिलीज होते 5 रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 'केजीएफ चैप्टर 2' चौथी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है. जो पहले दिन वर्ल्डवाइड 164 करोड़ का कलेक्शन कर पाई. इससे पहले 'आरआरआर' ने 1115 करोड़, 'बाहुबली 2' ने 1810 करोड़, 'दंगल' ने 2024 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरा ये फिल्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
तीसरा ये कि इसने ओपनिंग वीकेंड पर 'बाहुबली 2' के ग्लोबल कलेक्शन को मात दे दिया था. इसका कलेक्शन 552 करोड़ था. जबकि 'बाहुबली 2' का कलेक्शन 526 करोड़ था.
चौथा ये कन्नड़ फिल्मों के हिंदी वर्जन में ये ओपनिंग डे पर 52 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि केजीएफ का 50 करोड़ था. ऐसे में 'केजीएफ चैप्टर 2' का कलेक्शन हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा है.पांचवां ये 'केजीएफ चैप्टर 2' 1000 करोड़ का तेजी से कलेक्शन करने वाली दूसरी फिल्म है. पहले नंबर पर 'बाहुबली 2' है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़