बॉलीवुड को लात मारकर हॉलीवुड पहुंची थीं प्रियंका चोपड़ा, फेल होने के डर से पहले ही बना लिया था Plan B, मां मधु चोपड़ा का खुलासा
Advertisement
trendingNow12542513

बॉलीवुड को लात मारकर हॉलीवुड पहुंची थीं प्रियंका चोपड़ा, फेल होने के डर से पहले ही बना लिया था Plan B, मां मधु चोपड़ा का खुलासा

Priyanka Chopra की मां मधु चोपड़ा ने बड़ा खुलासा किया है. इन्होंने बताया कि प्रियंका अगर हॉलीवुड में फेल हो जाती तो उनका प्लान बी क्या था. मधु चोपड़ा का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

 

मधु चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा

Madhu Chopra Revealed Priyanka Chopra Plan: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की इकलौती ऐसी हीरोइन हैं जो हॉलीवुड फिल्मों और सीरीज में लगातार नाम कमा रही हैं. वैस तो कई एक्ट्रेसेस ने हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने की कोशिश की लेकिन एक या दो फिल्मों में छोटा सा रोल करने के बाद गायब हो गईं. जबकि प्रियंका की पॉपुलैरिटी हॉलीवुड लगातार बढ़ती रही. वहीं, हाल ही में प्रियंका के हॉलीवुड डेब्यू को लेकर मां मधु चोपड़ा ने खुलासा किया है. इन्होंने बताया कि अगर प्रियंका हॉलीवुड में फेल हो जाती तो उनका प्लान बी क्या था.

प्रोडक्शन कंपनी खोलने के पीछे की ये है वजह
मधु चोपड़ा 'समथिंग बिगर' पॉडकास्ट शो में प्रियंका चोपड़ा के प्लान के बारे में बताया. डॉक्टर मधु चोपड़ा ने कहा- 'जब उसने हॉलीवुड जाने का फैसला लिया और उसे काम मिला. तब मैंने उससे कहा कि तुम यहां पर अपने करियर के पीक पर हो. अब तुम यूएस जाकर हॉलीवुड में स्ट्रगल करना चाहती हो. अगर तुम्हें सक्सेस नहीं मिलती है तो कुछ बैकअप तो होना चाहिए. अगर यहां पर कुछ हुआ तो तुम कॉन्फिटेंड रहोगी और किसी भी चीज की कोई चिंता नहीं रहेगी. इस तरह से पर्पल पेबल प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत बतौर प्लान बी के तौर पर हुई.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

इस इकलौते हीरो के आगे पस्त है पूरा बॉलीवुड और साउथ, पहले दिन ही निकाला 100 करोड़ का बजट, 'बाहुबली-जवान' सबको पिया दिया था पानी, तोड़े 5 रिकॉर्ड

वो दूसरों को प्लेटफॉर्म देना चाहती है

मधु चोपड़ा ने आगे कहा- 'लेकिन जब वो वहां पर अच्छा करने लगी तो, यहां पर पर्पल पेबल भी अच्छा करने लगी. वो हमेशा से अलग सोचती है. हम लोगों का प्रोडक्शन हाउस सिर्फ रीजनल फिल्में बनाता है. उसने ये सोचा कि वो न्यूकमर्स को प्लेटफॉर्म देगी. फिर चाहे वो राइटर हों. डायरेक्टर हों या फिर एक्टर.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

हर मिनट लाखों कमाती हैं ये 7वीं पास हसीना, नीता अंबानी ही नहीं राधिका मर्चेंट भी हैं इनकी फैन, नाम है ऐसा रिकॉर्ड... नहीं तोड़ पाया कोई

मधु चोपड़ा की नजर में होता है सब काम

मधु चोपड़ा पेशे से डॉक्टर हैं और वो प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल का सारा कामकाज खुद देखती हैं. इस कंपनी ने साल साल 2016 में भोजपुरी फिल्म 'बम बम बोल रहा है काशी' फिल्म से की थी. इस फिल्म को तीन नेशनल अवॉर्ड मिले. डायरेक्शन, एडिटिंग और साउंड मिक्सिंग के लिए. इसके बाद साल 2018 में पाखी ने नेपाली फिल्म 'पहुना' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस की आखिरी फिल्म Born Hungry थी. आपको बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने पर्पल पेबल प्रोडक्शन हाउस 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू 'क्वांटिको' से कुछ वक्त पहले ही ओपन किया था. 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. 

 

 

 

  

Trending news