Shoaib Ibrahim से एक शख्स ने मांगी Dipika Kakar के साथ फ्लर्ट करने की इजाजत, मिला धांसू जवाब
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ को साथ में खूब पसंद किया जाता है. हाल ही में शोएब से दीपिका से जुड़ा एक सवाल पूछा गया जिसके बाद एक्टर ने जवाब देकर उस शख्स की कर दी बोलती बंद.
नई दिल्ली: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर जोड़ियों में से एक है दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और उनके पति व एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) की जोड़ी. हाल ही में, शोएब इब्राहिम ने फैंस संग सोशल मीडिया पर बातचीत की, जिसमें एक यूजर ने शोएब से दीपिका संग फ्लर्टिंग करने की इजाजत मांगी है, लेकिन यूजर की इस डिमांड पर शोएब ने एक मजेदार जवाब दिया है.
शोएब से मांगी फ्लर्ट करने की इजाजत
शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस से बातचीत की, जिसे उन्होंने 'कुछ पूछना चाहते हैं आप?' नाम दिया. इस मौके पर शोएब से फैन ने कई मजेदार सवाल किए, जिसमें अधिकतर सवाल उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए थे. इस दौरान एक फैन ने शोएब से पूछा कि, 'हैल्लो सर, क्या मैं आपकी परमिशन से दीपिका मैम के साथ फ्लर्ट कर सकता हूं?' फैन के इस सवाल पर एक्टर ने काफी मजेदार जवाब दिया. शोएब इब्राहिम ने कहा कि, 'मैम बोलकर फ्लर्ट करोगे. बस यहीं हार गए तुम. तुम से ना हो पाएगा.'
दीपिका को बताया इरिटेटिंग
वहीं, एक दूसरे फैन ने भी शोएब से उनकी लविंग वाइफ दीपिका के बारे में सवाल किया. यूजर ने पूछा कि, 'दीपिका इतना चिल्लाती क्यों हैं... क्या ये इरिटेटिंग नहीं है?' यूजर के इस सवाल पर शोएब (Shoaib Ibrahim) ने काफी सादगी से जवाब दिया, जिससे उन्होंने साफ कर दिया कि, दीपिका उनकी जिंदगी में बहुत मायने रखती हैं. उन्होंने कहा कि, 'इरिटेटिंग शायद आपके लिए होंगी. लेकिन मेरे लिए नहीं, मेरे परिवार के लिए नहीं और उन लोगों के लिए नहीं है, जो जानते हैं कि हम कहां हैं. ये ठीक है कि, सबकी अपनी-अपनी पसंद है. मेरे लिए, मेरी फैमिली के लिए और उन लोगों के लिए, जो उसे चाहते हैं (उसके फैन और वेल विशर) उनके लिए अनमोल हैं वो. बाकी के लोग क्या सोचते हैं, इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है.'
'हर औरत की करना चाहिए इज्जत'
इसके अलावा, एक अन्य यूजर ने शोएब (Shoaib Ibrahim) से औरतों की इज्जत पर एक ब्लॉग बनाने की डिमांड की. यूजर ने कहा कि, 'आप प्लीज एक ऐसा ब्लॉग बनाएं, जिसे देखकर सभी हसबैंड अपनी वाइफ को ढेर सारी इज्जत और प्यार दें.' इस पर शोएब ने कहा कि, 'एक हसबैंड को हर हाल में अपनी वाइफ की इज्जत और प्यार करना चाहिए, और सिर्फ बीवी ही नहीं हर औरत से इज्जत और प्यार से बात करनी चाहिए. ये हर औरत का हक है.'
यह भी पढ़ें- एक-दूसरे के और करीब आएंगे सई और विराट, एक मिशन ला देगा दोनों के बीच दूरी
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें