नई दिल्ली : टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) भवानी काकू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस किशारी शहाणे खतरनाक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गईं. किशोरी की कार हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार तो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन गनीमत है कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए.


कार में मौजूद था परिवार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस वक्त कार ट्रक से टकराई उस वक्त कार में किशोरी शहाणे (Kishori Shahane) का परिवार मौजूद था. इस खतरनाक कार एक्सीडेंट के बाद किशोरी शहाणे ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की और अपनी खैरियत के बारे में भी फैंस को बताया.


इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट


इस हादसे के बाद भवानी काकू (Bhavani Kaku) ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा-'हम लोगों की कार का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे मे कार तो क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन सभी सुरक्षित बच गए. भगवान का शुक्रिया. जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.'


फैंस कर रहे कमेंट


इस कार एक्सीडेंट की जानकारी किशारो शहाणे (Kishori Shahane) ने जैसे ही दी तो फैंस काफी चिंतित हो गए और लगातार कमेंट कर उनकी सलामती की दुआ करने लगे.


 



 


 


इन फिल्मों और सीरियल में किया काम


किशोरी शहाणे ने हिंदी फिल्मों में 'शिरडी साईं बाबा', 'हफ्ता बंद', 'प्यार का देवता', 'कर्मा', 'बम विस्फोट', 'मुंबई गॉडफादर', 'प्यार में ट्विस्ट', 'शादी से पहले', 'मिलेंगे मिलेंगे', 'फियर', 'रेड: द डार्क साइड', 'सुपरस्टार' और 'पीएम नरेंद्र मोदी' में काम किया है। वहीं किशोरी ने टेलीविजन शोज में 'जुनून', 'अभिमान', 'कोई अपना सा', 'ऐसा करो ना विदालिया', 'यहां मैं घर घर खेली', 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में काम किया है.


मराठी सिनेमा में बड़ा नाम


किशोरी शहाणे टेलीविजन जगत और बॉलीवुड जगत की जानी मानी हस्ती हैं. करीब 3 दशक से किशोरी शहाणे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में एक्टिव हैं. किशोरी शहाणे हिंदी की तुलना में मराठी सिनेमा का बहुत बड़ा नाम हैं. गुम है किसी के प्यार में टीवी शो में भवानी का रोल निभा रहीं अभिनेत्री किशोरी शहाणे को खूब पसंद किया जा रहा है. पाखी, सई और विराट के साथ अक्सर शो में भवानी की नोंक-छोंक भरी केमेस्ट्री देखने को मिलती रहती है.


 


यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ने नए प्रोजेक्ट का किया ऐलान, पता चलते ही विक्की कौशल ने कर दिया ऐसा कमेंट


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें