Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: मरती हालत में भी सई को छोड़ने के लिए विराट होगा तैयार, सम्राट जोड़ेगा पाखी संग नाम
टीवी शो `गुम है किसी के प्यार में` (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में सई चव्हाण निवास छोड़ कर जा चुकी है. सई गड्ढे में गिर चुकी है और उसके सिर पर गहरी चोट भी लगी है. दूसरी तरफ विराट का रवैया सई के लिए बहुत अलग हो चुका है. अब उसे फर्क नहीं पड़ता सई कहीं भी जाए. यह देख सम्राट को एक बार फिर विराट और पाखी पर शक होगा.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आपने अब तक देखा कि सई ने चव्हाण निवास छोड़ दिया और वो गढ़चिरौली के लिए बस स्टॉप की तरफ जाती है. सई अपने और विराट के साथ बीते पलों को याद करती है. दूसरी तरफ घरवाले सई को खाने के वक्त नहीं पहुंचने पर ताना देते हैं. पाखी भी सई को ताना देने का एक मौका नहीं छोड़ती है. विराट भी सई के बारे में बुरी-भली बातें बोलता है.
सई के जाने से दुखी नहीं होगा विराट
आज के एपिसोड में आप देखेंगे अश्विनी को सई का लेटर मिलेगा, जिसमें उसने यह लिखा है कि वो घर छोड़कर गढ़चिरौली जा रही है, यह सब पढ़कर अश्विनी का कलेजा फट जाएगा. अश्विनी, सई का लिखा हुआ खत विराट को देगी और बताएगी कि सई घर छोड़कर चली गई है. यह बात सुनकर सभी घरवाले हैरान रह जाएंगे. सम्राट विराट से पूछेगा कि उसे कैसे सई के जाने की भनक तक नहीं लगी. विराट कहेगा कि सई के घर से चले जाने से उसे जरा भी हैरानी नहीं हुई है. विराट कहेगा कि उसे सई और उसकी हरकतों के बारे में कुछ भी नहीं पता.
देवयानी खोलेगी सच
दूसरी तरफ सई के कॉलेज के दोस्त उसे गड्ढे में गिरा हुआ देख लेंगे. सई को लेकर सम्राट, विराट से सवाल पूछेगा लेकिन विराट बड़ा ही नीरस होकर कठोर जवाब देगा. सम्राट कहेगा कि सई ने आखिर उससे क्यों अपने दिल की बात कभी शेयर नहीं की. विराट बताएगा कि सई ने उसे कुछ नहीं बताया लेकिन देवयानी को सबकुछ बताया है. देवयानी कहेगी कि उसने सई को दिए वादे के बावजूद विराट को सबकुछ बताया था लेकिन विराट ने उसे जाने दिया.
पाखी कहेगी बुरा-भला
सई को उसके कॉलेज के दोस्त हॉस्पिटल लेकर जाएंगे, साथ ही वो पुलकित को भी कॉल कर देंगे. दूसरी तरफ विराट अपनी सफाई में दलीलें देगा और सई के बारे में बुरा-भला कहेगा. पाखी भी विराट का साथ देगी और सई के बारे में बातें बोलेगी लेकिन इन सबके बावजूद सम्राट फिर भी सई का ही साथ देगा. सम्राट पाखी से कहेगा कि उसका रिश्ता सभी घरवालों के साथ एक-जैसा होना चाहिए, सिर्फ कुछ लोगों के साथ नहीं.
सम्राट को फिर होगा पाखी और विराट के रिश्ते पर शक
सई को ढूंढ़ने के लिए सम्राट विराट को साथ चलने के लिए कहेगा लेकिन विराट मना कर देगा. विराट कहेगा कि अच्छा हुआ कि वो यहां से चली गई. विराट कहेगा कि उसे एहसास होना चाहिए कि अकेला रहना कितना कठिन है. सई को हॉस्पिटल में लेकर जाया जाएगा और उसका ऑपरेशन होगा. सई के इस तरह अचानक चले जाने से एक बार घरवाले उसे ताना देंगे. देवयानी बताएगी कि उसने सई की भागने में मदद की है. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई के जाने के बाद सम्राट भी घर छोड़कर जाने की बात कहेगा. सम्राट विराट से कहेगा कि वो सई को ढूंढ़ने चले लेकिन विराट मना कर देगा. सम्राट एक बार फिर विराट का नाम पाखी से जोड़ेगा.
यह भी पढ़ें- अनुपमा की बहू ने बाली उम्र में किया था किस, दोस्त के घर की छत पर किया था ये काम
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें